कथन लेने गये प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट

police marpeet

उज्जैन, अग्निपथ। शिकायती आवेदन पर युवक के कथन दर्ज करने पहुंचे प्रधान आरक्षक के साथ युवक ने मारपीट कर दी। आरक्षक के घायल होने पर माधवनगर थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।

एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि नीलगंगा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह शिकायती आवेदन के मामले में पंकज महेश्वरी निवासी मुसद्दीपुरा को तलाश करते हुए आरटीओ कार्यालय तक पहुंचे थे। जहां उसके कथन लेने और बुलाने पर थाने नहीं आने की बात कहीं गई, जिस पर पंकज ने प्रधान आरक्षक के साथ हाथापाई शुरू कर दी, इस दौरान आरक्षक घायल हो गया और उसकी नाक में गंभीर चोंट लगी। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल ले जाया गया। मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रधान आरक्षक की शिकायत पर मामले में शासकीय कार्य में बाधा प्रकरण दर्ज कर पंकज महेश्वरी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये है।

प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह के घायल होने पर नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया का कहना था कि पंकज महेश्वरी और रिषीराज देशमुख के बीच कार सौदे को लेकर विवाद चला आ रहा है। रिषीराज ने मामले की श्किायत करते हुए बताया था कि उससे पैसे भी ले लिये गये और कार भी नहीं दी गई। वहीं उसकी ही शिकायत कर धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में पंकज की तलाश करते हुए प्रधान आरक्षक आरटीओ कार्यालय तक पहुंचा था।

लापता हुई महिला का शव खेत पर बने कुए से मिला

उज्जैन, अग्निपथ। सुबह घर से निकली महिला खेत पर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो दोपहर में उसका शव कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छितरखेड़ी में रहने वाली ममता पति केसरसिंह (27) बुधवार सुबह खेत पर जाने के लिये निकली थी। दोपहर में परिजन खेत पर पहुंचे तो ममता दिखाई नहीं दी। आसपास तलाश करने पर लापता होना सामने आई, परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, उसी दौरान खेत के दूसरे छोर पर कुएं के समीप उसकी चप्पल पड़ी दिखाई दी। शंका होने पर कुएं में तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद उसका शव बाहर निकाला गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाये है। सिर्फ इतना सामने आया कि वह खेत जाने के लिये निकली थी। संभवत: बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से उसकी मौत हुई। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान दर्ज होने पर ही हो पायेगा।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इंदौररोड ग्राम गोठड़ा में बुधवार दोपहर को राजेन्द्र पिता अशोक जाटवा (24) ने घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के समय परिजन खेत पर गये हुए थे। आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला और राजेन्द्र का लटका देख परिजनों का सूचना दी। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस ग्राम गोठड़ा पहुंच गई थी। शव को फंदे से उतार गया और जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का कहना था कि राजेन्द्र अविवाहित था और आटो चलाने का काम करता था।

नाबालिग ने जहर खाकर दी जान

निजी अस्पताल में भर्ती गोविंद पिता गबसिंह (17) निवासी आगर बडौद की बुधवार सुबह मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि मामले में जीरो पर मर्ग कायम किया है। परिजनों का कहना था कि खेत पर उसने कीटनाशक दवा पी ली थी, हालत बिगडऩे पर उपचार के लिये उज्जैन लेकर आये थे। उसने ऐसा कदम क्यो उठाया पता नहीं है। नीलगंगा पुलिस के अनुसा मामले की जांच बडौद पुलिस को सौंपी जाएगी।

Next Post

Wed Mar 20 , 2024
लापता हुई महिला का शव खेत पर बने कुए से मिला उज्जैन, अग्निपथ। सुबह घर से निकली महिला खेत पर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो दोपहर में उसका शव कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के बयान […]
डूबा

Breaking News