कलकत्ता में स्कूल नेशनल जिम्रास्टिक स्पर्धा में वार्मअप के दौरान गर्दन के बल गिरे उजैर; मौत

13 दिन अस्पताल में रहने के बाद

उज्जैन, अग्निपथ। कलकत्ता में स्कूल नेशनल जिम्नास्टिक स्पर्धा खेलने गए जिम्रास्ट उजैर खान की दुखद हादसे में मौत हो गई। वे स्पर्धा से पहले वार्मअप कर रहे थे इसी दौरान अचानक बैलेंस बिगडऩे से गर्दन के बल गिर गए। हादसे के बाद तत्काल उन्हें कलकत्ता के अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कर लिया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर उजैर की मौत हो गई।

हादसा 16 जनवरी को कलकत्ता में राष्ट्रीय स्पर्धा के दौरान हुआ। उजैर पिता मजहर अली निवासी गौरी हॉल 11 जनवरी को स्कूल नेशनल जिम्नास्टिक स्पर्धा में शामिल होने के लिए गए थे। 16 को मध्यप्रदेश टीम की प्रस्तुति थी। स्पर्धा से पूर्व टीम के खिलाडी वार्मअप प्रैक्टिस कर रहे थे। प्रैक्टिस के दौरान बैलेंस बिम से अचानक उजैर गर्दन के बल गद्दे पर गिरे और बेसुध हो गए।

साथी खिलाड़ी और कोच ने तुरंत फस्र्ट एड देने के प्रयास किए आराम नहीं हुआ तो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख भर्ती कर लिया। इसके बाद कोच ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों और परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजन कलकत्ता पहुंचे। अस्पताल में उजैर 13 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे और अंतत: गुरुवार को उजैर ने अंतिम सांस ली। जिम्नास्ट के युवा खिलाड़ी की मौत से खेल जगत में शोक की लहर है।

पिता मजहर अली ने बताया कि उजैर बचपन से पढ़ाई के साथ जिम्रास्टिक खेल रहा था। जिला और संभाग स्तर पर कईं बार जिम्रास्टिक स्पर्धा में वह विजेता रहा। इसके अलावा मध्यप्रदेश के टॉपर जिम्नास्ट का खिताब भी जीता। इसी के आधार पर उजैर का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा में हुआ था।

Next Post

नलिया बाखल में पुलिस ने कराई मोहल्ला समिति की बैठक: गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सहमति

Thu Jan 29 , 2026
राहगीरों की सुविधा के लिए मार्ग संकेतक लगाए जाएंगे उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना पुलिस ने सीएसपी राहुल देशमुख के नेतृत्व में गुरुवार को नलिया बाखल में मोहल्ला समिति की बैठक आयोजित कराई। बैठक में मोहल्ले की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर चर्चा कर सुझाव लिए गए। थाना प्रभारी […]

Breaking News