कलेक्टर ने राजस्व विभाग की बैठक ली

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वामीत्व योजना, राजस्व महा अभियान, लैण्ड रिकार्ड का डिजिकरण, पीएम किसान आधार सिडिंग, राजस्व वसूली वर्ष 2024-25 के लक्ष्य विरुद्ध प्राप्ति, न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा, निमा्रण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, भू-अर्जन प्रकरणों में आदेश उपरान्त राजस्व रिकार्ड अपडेशन, आरसीएमएस में नामांतरण बंटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा, सीएम हैल्पलाईन के लम्बित प्रकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी नवीन तहसील कार्यालय जिन्हें प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी है, उनकी निविदा प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करें। समस्त एसडीएम निर्माण कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण एवं भू-अर्जन के प्रकरणों की जानकारी प्रतिदिन अपडेट करें। बैठक में स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले के 1090 ग्रामों में ग्राउंट टुथिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले में 98786 फार्मर आईडी जनरेट की गई है।

राजस्व महाअभियान के अंतर्गत 07 जनवरी की स्थिति में 72077 नक्शे में बटांकन का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा पीएम किसान ई-केव्हायसी के अंतर्गत अभी तक 2 लाख 06 हजार 581 किसानों का ई-केव्हायसी पूर्ण किया जा चुका है।

कलेक्टर द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की गई। सीएम हैल्प लाईन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान 50 दिवस से अधिक राजस्व विभाग की शिकायतों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों का निराकरण भी समयसीमा में करने को कहा गया। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, समस्त एसडीएम और राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

खाद के लिए कतार में बैठे किसान, किया चक्काजाम

Thu Jan 9 , 2025
कागजों में पर्याप्त खाद मगर जमीनी स्तर पर आज भी किसान लगा रहे चक्कर धार, अग्निपथ। इस बार किसानों ने गेहूं की बोवनी की मगर रबी सीजन की बोवनी के समय से ही खाद के लिए परेशान है। किसानों के खेत बोवनी के समय डीएपी खाद न मिलने से किसान […]

Breaking News