कलेक्टर से बच्चों ने कहा-स्कूल की छुट्टी मत कीजिए, घर पर मन नहीं लगता

निरीक्षण के दौरान बच्चे बोले- डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अधिकारी बनना है

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर रौशन सिंह ने ग्राम गंगेडी और राघौपिपल्या का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कुछ ग्रामीणों से बात की और एक स्कूल में जाकर बच्चों से भी मिले। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर से स्कूल की छुट्टियां नहीं करने की बात की। बच्चे बोले सर घर पर मन नहीं लगता स्कूल की याद आती है।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, ग्राम राघोपिप्लिया, ग्राम गंजेड़ी के सरपंच और ग्रामीण अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सिंह ने शासकीय विद्यालय गंगेड़ी में छात्रों से चर्चा कर सभी को उनके भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान छात्रों ने कलेक्टर सिंह से कहा कि ठंड के कारण स्कूल का अवकाश होने पर घर पर मन नहीं लगा, विद्यालय में आकर उन्हें अच्छा भोजन, मित्रों के साथ खेल-कूद का अवसर और पढ़ाई का अवसर मिलता है।

छात्रा बोली- मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती हूं: इस बीच एक छात्रा ने कलेक्टर से कहा कि मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती हूं। जिस पर कलेक्टर ने सभी बच्चों से उनके भविष्य को लेकर चर्चा की तो बच्चों ने आर्मीमैन, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, ओलिंपिक खिलाडी और साइंटिस्ट बनने की बात की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम गंगेडी में संपत बाई परमानंद से चर्चा कर नल जल योजना से नल के जल की उपलब्धता की जानकारी ली। लाडली बहनायोजना, खाद की उपलब्धता, बिजली की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।

Next Post

महाकाल मंदिर में उज्जैनवासियों को प्रवेश में दिक्कत, महापौर ने दी आंदोलन की चेतावनी

Sat Jan 10 , 2026
उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में स्थानीय उज्जैन निवासियों को दर्शन के लिए प्रवेश में हो रही परेशानियों को लेकर महापौर मुकेश टटवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। महापौर ने प्रशासन को पत्र लिखकर स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था में सुधार […]

Breaking News