कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश परमार की नियुक्ति का विरोध करने वालों को नोटिस

महेश परमार

उज्जैन में कांग्रेस नेताओं से प्रदेश अनुशासन समिति ने मांगा जवाब

उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस संगठन सृजन के तहत विधायक महेश परमार को उज्जैन जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पार्टी के अंदर विरोध के सुर तेज हो गए। सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर विरोध जताने वाले 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किए हैं। सभी से 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

किसान न्याय यात्रा में दिखा खुला विरोध

12 सितंबर 2025 को उज्जैन में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान न्याय यात्रा के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग मंच बनाकर, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया था। कुछ ने प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष का पुतला दहन भी किया और सोशल मीडिया व मीडिया में पार्टी विरोधी बयान दिए।

डॉ. राजेन्द्र सिंह ने जारी किए नोटिस

प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने इन सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में लिखा है- उज्जैन जिले के प्रभारी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को एक शिकायत भेजी गई है, जिसमें यह कहा गया है कि आपने किसान न्याय यात्रा के दौरान पुतला दहन किया, मीडिया में पार्टी विरोधी वक्तव्य दिए, वरिष्ठ नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाए और समानांतर मंच बनाकर संगठन विरोधी गतिविधि की।

जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

नोटिस में आगे कहा गया है- आपका यह आचरण घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। यदि आपको कोई आपत्ति थी, तो आपको प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के समक्ष विधिवत शिकायत करनी थी। आपकी गतिविधियां ऐसा प्रतीत कराती हैं मानो आप समानांतर कांग्रेस चला रहे हों।

सभी कार्यकर्ताओं से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। समयसीमा में संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।

Next Post

देवासगेट बस स्टैंड के वाहन पार्किंग पर टीनशेड डाल बना दी दुकानें

Tue Oct 7 , 2025
निगम के स्टैंड पर ही अतिक्रमण, चालकों से 10 की बजाय ले रहे 15 रुपए उज्जैन, अग्निपथ। पूरे शहर से अतिक्रमणकारियों को खदेडऩे वाली नगर निगम की टीम को अपने ही स्थान पर अतिक्रमण नजर नहीं आता है। देवासगेट बस स्टैंड के वाहन पार्किंग पर न सिर्फ अतिक्रमण कर अस्थाई […]

Breaking News