कांग्रेस नेत्री नूरी खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया पर भी लगे रासुका

उज्जैन, अग्निपथ। म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास द्वारा मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें महाकाल की सवारी को लेकर टिप्पणी करने वाले युवक सोहेल पर रासुका की कार्यवाही करने के मांग की साथ ही धरने की अगुवाई कर रही, कांग्रेस नेत्री नुरी खान कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के उपर भी इन्ही धाराओं में अपराधी मामला पंजीबद्ध किया जाने की मांग की।

म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के प्रांतीय अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि भुत भावन महाकाल की सवारी मुगल शासक, औरंगजेब, मोहम्मद गौरी, अलाउद्दीन जैसे क्रुर शासक भी नही रोक पाये। जिस युवक ने धमकी दी थी, इसके पिछे आतंकी संगठन पी.एफ. आई. सिमी, सूफा गैंग का हाथ हो सकता है। इसलिए इस प्रकरण को पुर्ण जांच रिपोर्ट म.प्र. ए.टी.एस. पुलिस से करवाई जावे। हो सकता है कि उक्त युवक सोहेल आतंकी संगठन का सदस्य हो या उनके सम्पर्क में हो इसकी निष्पक्ष जांच ए.टी.एस. पुलिस कर सकती है।

विगत कुछ समय पहले भारतीया खुफिया ऐजेंसी द्वारा म.प्र. से बड़ी मात्रा में आतंक वादी गतिविधियों में लिप्त व आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वालें लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साधारण सा एक युवक इतनी बड़ी धमकी नहीं दे सकता है। इसके पिछे बहुत बड़ी आतंकी साजिश की कोई योजना है। गृहमंत्री से मांग की गई कि धमकी देने वाले उक्त युवक का मकान भी जमींदोज किया जाये, जिसे देखकर आतंकी अपराधियों में कानून का डर बना रहे और उज्जैन और म.प्र. में शान्ति व्यवस्था बनी रही है।

मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास कट्टर हिंदू संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष हिंदूवादी नेता मनीष सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम अपर कलेक्टर लक्ष्मीनारायण गर्ग को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कार्यालय मंत्री हरि माली, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह कुशवाह, वरिष्ठ नेता पप्पू नाथ मकवाना, नगर प्रभारी विकास गोयल, ईश्वर सिंह भाट, देवड़ा, अजय चौहान, विकास चौहान, लखन बाथम, कुलदीप बाथम, राहुल बाथम, सागर माधोवलिया, विश्वास सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में गोरक्षा न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

रामघाट से पकड़ाए उत्तरप्रदेश की बदमाश गैंग के दो सदस्य

Tue Aug 1 , 2023
श्रद्धालुओं का चुराते थे बेग, पूछताछ जारी उज्जैन, अग्निपथ। रामघाट से मंगलवार सुबह आरक्षक ने उत्तरप्रदेश की गैंग के 2 सदस्यों को श्रद्धालुओं का बैग चुराते रंगेहाथ पकड़ लिया। बेग में 28 हजार रूपये रखे थे। बदमाशों से बेग बरामद करने के बाद श्रद्धालुओं को रूपये लौटाएं गये है। दोनों […]

Breaking News