कानड़ के पत्रकार को झूठे केस में फंसाने वालों पर हो कार्रवाई

पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन देकर की मांग

आगर मालवा, अग्निपथ। कानड़ के पत्रकार को कथित झूठे केस में फंसाने और मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए थाना प्रभारी और एसआई को हटाया जाए।

यह मांग स्थानीय पत्रकारों ने शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार सगर को ज्ञापन सौंपकर की। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के तत्वाधान में सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि कानड़ के पत्रकार गौरीशंकर सूर्यवंशी पर गत दिनों कानड़ पुलिस थाना पर पदस्थ एसआई दिलीप कटारे और थाना प्रभारी मुन्नी परिहार ने अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। इसके अलावा कई अन्य धाराओं में पत्रकार पर झूठा प्रकरण दर्ज भी किया गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि सूर्यवंशी अक्सर दलित समाज के कई परिवारिक विवादों को समाप्त करने में मदद करते हैं। ऐसे ही एक विवाद को मिलकर शांत करने के लिए वे कानड़ थाने पर गए थे। दूसरी पार्टी के लोग भी गौरीशंकर को समझौते के लिए थाने थाने लेकर गए। तभी पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर दिया। आरोप है कि पुलिस की अवैध कारोबारों पर लगाम कसने के मामले में कथित नाकामी उजागर करने पर सूर्यवंशी के खिलाफ पुलिस ने इरादतन झूठा केस दर्ज कर मारपीट की।

पत्रकारों ने एसपी से कहा कि थाना प्रभारी और एसआई दिलीप कटारे को तत्काल हटाने का आदेश पारित करें। एसआई दिलीप कटारे को तत्काल नहीं हटाया गया। तो पत्रकार बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन देते समय मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय झंजी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक नाहर, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जैन, धीरज हाड़ा, हनीफ खान, संदीप सोनी, आकाश जैन, सचिन खरे आदि मौजूद रहे।

Next Post

अपने साये में कार्यकर्ताओं को पुष्पित पल्लवित करने वाला बरगद खो दिया भाजपा ने

Sat Aug 7 , 2021
मध्यप्रदेश सहित उज्जैन की भारतीय जनता पार्टी का एक सितारा 87 वर्ष की आयु में 7 अगस्त 2021 को अस्त हो गया। भाजपा में सुचिता की राजनीति करने वाले मध्यप्रदेश शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री, वाणिज्यिक कर मंत्री, मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण […]

Breaking News