कानूनी सहायता पहुंचाने में पैरालीगल वॉलंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका -जिला न्यायाधीश

Pera legal baithak 10 05 22

उज्जैन, अग्निपथ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के.वाणी के निर्देशन में एडीआर सेंटर जिविसेप्रा उज्जैन में पैरालीगल वॉलेंटियर्स की मासिक बैठक एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश/सचिव अरविंद कुमार जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा किया गया।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, आयुष्मान भारत योजना, नालसा (गरीबी उन्मूलन योजना व उनके संरक्षण हेतु विधिक सेवाएं) एवं अन्य शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनसामान्य को लाभ पहुंचाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

यह भी बताया कि ‘‘कानूनी सहायता पहुंचाने में पैरालीगल वॉलेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है।‘’ उन्हें समाज के शोषित, पीडि़त एवं वंचित वर्ग के व्यक्तियों को हरसंभव मदद देने का प्रयास करना है ताकि उन्हें अन्याय से बचाया जा सके और सम्मानपूर्वक जीने का हक प्रदान किया जा सके। बैठक में सभी पीएलवी से नि:स्वार्थ भावना से कार्य करने के निर्देश दिये गये।

जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई के द्वारा पीएलवी को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के संचालन की विस्तृत रूपरेखा के बारे में बताया। कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर्स के प्रोत्साहन हेतु उन्हें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक मुद्दों एवं कानूनी विषयों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी गयी। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती सुचि शर्मा ने विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उक्त बैठक सह कार्यक्रम में श्रीमती अंजु सुराणा, राजकुमार दोहरे, प्रमोद मोबिया, रमेशचंद्र खत्री, श्रीमती उषा सोढानी, श्रीमती प्रीति धाणक, चंद्रभानसिंह सिसोदिया, जीवंधर जैन, प्रवीण कुमार जैन, आकाश परमार, कमल परमार, सुश्री अलमास अली, श्रीमती पिंकी यादव, श्रीमती रेखा व्यास आदि उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन

नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के. वाणी द्वारा जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में न्यायाधीशगणों को अध्यक्ष द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में रैफर करने एवं नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये। अरविंद जैन ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु संस्थागत विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं।

नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रेसवार्ता आज

आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से किये जाने के लिये समस्त पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेसवार्ता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वाणी के द्वारा बुधवार 11 मई को दोपहर 2 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल लायब्रेरी सेक्शन के पास जिला न्यायालय भवन में आयोजित की जायेगी। समस्त प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि उक्त प्रेसवार्ता में उपस्थित होने का कष्ट करें।

Next Post

51 स्टूडेंट्स ने 33 मिनट में बनाई थी 2016 गणेश पेंटिंग

Tue May 10 , 2022
सहज आर्ट्स का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। कड़ी मेहनत व सच्ची लग्न का प्रतिफल हमें जरूर मिलता है। इस बात को सच कर दिखाया है सहज आर्ट्स के 51 स्टूडेंट ने जिनकी मेहनत से 33 मिनट में बनाई गई 2016 श्री गणेश की पेंटिंग इंडिया […]
sahaj art world record holder 10 05 22

Breaking News