कार-आयशर की भिड़ंत में युवक की मौत, एक घायल

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नागदा-उन्हेल मार्ग पर सोमवार-मंगलवार रात आयशर और कार के बीच भिड़ंत हो गई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हुआ है। कार सवार इंदौर से नागदा की ओर जा रहे थे। आयशर का चालक मौके से भाग निकला था।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि नागदा-उन्हेल रोड पर ढाबला फंटा पर आमने-सामने कार और आयशर के बीच देर रात भिड़ंत होने की सूचना मिली थी। पुलिस घटनास्थल पहुंचती, कार में सवार 2 घायलों को लोगों की मदद से एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंच चुकी थी। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार और सडक़ किनारे आयशर मिली। जिला अस्पताल आने पर सामने आया कि घायलों में शामिल एक की मौत हो चुकी है। जिसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान तन्मय पिता संतोष दुबे (20) नागदा और घायल की तुषारसिंह के रुप में हुई।

परिजन सूचना मिलने पर देर रात अस्पताल पहुंच गये थे। घायल की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। मामले में मंगलवार सुबह मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि तन्मय की बहन का तीन दिन पहले विवाह हुआ था। बारात आगरा से आई थी। शादी के बाद घर आए मेहमानों को तन्मय इंदौर एयरपोर्ट छोडऩे गया था, जहां से दोस्त के साथ वापस नागदा लौट रहा था। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप आयशर चालक की तलाश शुरु की है।

मक्सीरोड दुर्घटना में घायल की मौत

14 फरवरी को मक्सीरोड पर सडक़ दुर्घटना में मनोहर पिता रतनसिंह (65) निवासी खाचरौद की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटनामें मनोहर गंभीर घायल हुए थे, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार तडक़े मौत हो गई। पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

Next Post

मंदिर की जमीन पर कब्जा, अतिक्रमण हटाओ, मुआवजा दिलाओ जैसी अन्य शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश

Tue Feb 28 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ (एस.एन. शर्मा)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जन सुनवाई करते हुए भैरवगढ़ जेल में भ्रष्टाचार मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा के अलावा अतिक्रमण मुआवजा संपत्ति में से अधिकार दिए जाने के साथ ही फसल खराब होने पर आर्थिक सहायता दिए जाने जैसे मामलों पर संबंधित अधिकारियों […]

Breaking News