कार के गेट पर मासूम बेटे को खड़ा कर स्टंट करने वाले पिता पर पुलिस ने लगाया 3 हजार का फाइन

बेटे की जान से कर रहा था खिलवाड़

उज्जैन, अग्निपथ। मस्ती मजाक और सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए अपने 7-8 साल के बेटे को कार के गेट पर खड़ा करके कार को तेज स्पीड से दौड़ाने के मामले में माधवनगर पुलिस ने कार चालक बच्चे के पिता पर 3 हजार रुपए का फाइन लगाया है।

बुधवार को सुबह से शाम तक शहर में कार के गेट पर 7 साल के बेटे को खड़ा कर तेज स्पीड में कार चलाने वाले मामले की चर्चा बनी रही। इस मामले में माधवनगर पुलिस ने कारवाई कर कार चालक दीपक पमनानी पर 3 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

दरअसल खड़ा कर मंगलवार रात 12 बजे चिमनगंज मंडी थाने में पदस्थ आरक्षक सर्वेश मालवीया ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चामुंडा माता चौराहे पर उन्हें एक कार के बाहर गेट पर खड़ा एक 7–8 साल का बच्चा दिखा, कार धीरे ही चल रही थी। लेकिन ये जोखिमभरा था, यदि बालक का पैर फिसल जाता तो हादसा हो सकता था। इसीलिए आरक्षक ने कार रोकने के लिए आवाज़ लगाई।

इस पर चालक ने स्पीड तेज कर कार आगे बढ़ा ली और फ्रीगंज की तरफ भागने का प्रयास किया। इस दौरान बच्चा कार के बाहर गेट पर ही खड़ा रहा। आरक्षक सर्वेश ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। वायरलेस सेट पर प्वाइंट चल गया। आरक्षक सर्वेश अपनी बाइक से कार का पीछा करने लगे। इधर पुलिस एक्टिव हो गई और देवास रोड पर तैनात महिला थाना प्रभारी मीना सोलंकी ने पुलिस बल के साथ आईजी बंगले के पास कार को रोक लिया।

कार चालक को बाहर निकाला और इस बेतुकी हरकत के लिए फटकार लगाई। पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम दीपक पमनानी निवासी ऋषिनगर बताया। दीपक ने बताया कि कार के बाहर लटक रहा बच्चा उनका बेटा है और वो मस्ती करते हुए सोशल मीडिया पर डालने के लिए रील बना रहे थे। पुलिस ने पिता को जोरदार फटकार लगाई। बच्चे के साथ में होने पर उन्हें उस वक्त तो छोड़ दिया गया लेकिन सुबह थाने पर आकर मिलने के लिए कहा। टीआई राकेश भारती ने बताया कि कार जब्त नहीं की गई , कार चालक पर 3 हजार रुपए फाइन किया है, समझाइश भी दी गई। पमनानी ने पुलिस से कहा कि उसने कार के अंदर से बच्चे को पकड़ कर रखा था।

Next Post

उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त या मार्ग परिवर्तित और रेगुलेट होंगी

Wed Sep 24 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारू परिचालन के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 59346 नागदा – […]
रेलवे लाइन रेल सफर

Breaking News