पुलिस ने 4 साइलेंसर बरामद कर उनसे निकली 800 ग्राम धातुयुक्त मिट्टी जब्त की
उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र में लगातार 3 दिनों में अज्ञात बदमाशों द्वारा मारुति सुजुकी इको वाहनों के साइलेंसर चोरी करने की घटनाएँ घटित हो रही थी। इसे लेकर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस तफ्तीश में पुलिस ने कार साइलेंसर चोर अंतरराज्यीय गिरोह को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया गणेशपुरा मक्सी रोड के रहने वाले आशीष सक्सेना की कार मारुति सुजुकी इको एम पी 09 डब्ल्यूएन 1337 का साइलेंसर चोरी हो गया था। इसके बाद संजय गौड़ निवासी माधवनगर की कार मारुति सुजुकी इको क्र. एमपी 13 सीबी 9474 का साइलेंसर चोरी हुआ।
तीसरी घटना राकेश यादव निवासी राजीव गांधीनगर के साथ हुई। उनकी जीवनदीप वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस मारुति इको क्र. एमपी 13 सीडी 6322 का साइलेंसर चोरी हुआ। माधवनगर पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा टीम गठित की गई। 19 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट स्विफ्ट कार को सेठीनगर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों जुनैद व आरिफ निवासी अलीगढ़ के साथ मिलकर इको वाहनों के साइलेंसर चोरी करते हैं।
कार साइलेंसर चोर गिरोह कीमती धातु के लिए करता है चोरी
बताया जा रहा है कि कार साइलेंसर चोर गिरोह साइलेंसरों में प्रदूषण को कम करने के लिए लगने वाले धातुओं को इक्ट्ठा करने के लिए उन्हें चुराता था। ये धातुएं सोने से भी कीमती हैं और प्रदूषण नियंत्रण के अलावा दंत चिकित्सा के उपयोग में भी आती हैं। साइलेंसर से धातुयुक्त मिट्टी निकालकर पैकेट बनाते हैं और खाली साइलेंसर झाडिय़ों में फेंक देते हैं।
पुलिस ने मामले में कार साइलेंसर चोर गिरोह के एक सदस्य उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले आरोपी मुस्तकीम पिता मजीद खाँ, उम्र 26 वर्ष निवासी अहलादपुर नीवरी, गोंडा मोड़, सद्दाम स्कूल के पास को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 4 पैकेट धातुयुक्त मिट्टी प्रत्येक 700-800 ग्राम बरामद की गई है।
यह आरोपी फरार
1.जुनैद, निवासी अलीगढ़ (उ.प्र.)
2.आरिफ, निवासी अलीगढ़ (उ.प्र.)
