पोलायकला, अग्निपथ। शाजापुर जिले के पोलायकला तहसील के ग्राम खड़ी में किसान चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए “कुत्ते पालने वाले” बयान पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे किसानों के दर्द को नहीं समझ रहे हैं और सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।
किसानों को चाहिए मुआवजा, मिली बयानबाजी
कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री से खराब हुई सोयाबीन की फसलों का तुरंत सर्वे कराकर किसानों को 40,000 प्रति हेक्टेयर का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी बर्बाद हुई फसलों के लिए मुआवजा और बीमा राशि की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें “कुत्ते, बिल्ली और रोजड़े” जैसी बातों में उलझाकर उनके दर्द पर नमक छिड़का गया। चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने गौशालाओं के निर्माण पर काम किया था, लेकिन भाजपा सरकार में गौमाता की हालत खराब है और उन पर अत्याचार बढ़े हैं।
सिर्फ नौटंकी, कोई राहत नहीं
किसान चौपाल में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कई किसानों ने अपनी नाराजगी जताई है। लोक शक्ति भारती किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, सुभाष पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ सर्वे के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने गाय और कुत्ते की राजनीति करके किसानों के दर्द पर नमक डालने का काम किया, जबकि उन्हें मौके पर मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए थी। इसी तरह, किसान रूपसिंह दांगी ने भी कहा कि किसान मुख्यमंत्री से राहत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें सिर्फ धर्म के नाम पर की गई बयानबाजी मिली। मुख्यमंत्री ने अपने आपको किसान पुत्र और किसान हितैषी बताया, लेकिन उनका यह दौरा सिर्फ एक नौटंकी साबित हुआ।
