किसानों ने सीएम का आभार जताने निकाली ट्रैक्टर रैली

उज्जैन में सोयाबीन भावांतर योजना के लिए जताया आभार

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में रविवार को सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करने के लिए ट्रैक्टर और हार्वेस्टर रैली निकाली। यह रैली सोयाबीन फसल पर भावांतर योजना का लाभ देने के लिए आयोजित की गई थी। उधर, मुख्यमंत्री ने भी इसके लिये किसानों के धन्यवाद किया है।

प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई भावांतर योजना के तहत, यदि सोयाबीन की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बिकती है, तो सरकार किसानों को विक्रय मूल्य और एमएसपी के अंतर की राशि सीधे प्रदान करेगी। इस योजना के लिए किसानों का पंजीयन भी किया जा रहा है। शहर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली दोपहर को टॉवर चौक पहुंची।

इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश सरकार ने सोयाबीन की पीला मोजेक रोग से खराब हुई फसल का भी त्वरित संज्ञान लेते हुए सर्वे शुरू करवाया है। इन कदमों से उज्जैन और आसपास के किसान मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।

यह रैली आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू होकर आगर रोड, चामुंडा माता चौराहा, फ्रीगंज ओवर ब्रिज होते हुए तीन बत्ती चौराहा से दशहरा मैदान पहुंची। रैली में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर मशीनें शामिल थीं, जिन पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने वाले संदेश लगे थे। रैली के कारण शहर के कई मार्गों पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

ट्रैक्टर रैली का समापन दशहरा मैदान पर हुआ। यहां पर जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, तेज बहादुर सिंह चौहान पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान सहित भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़ सहित व ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी और ट्रैक्टर से आए किसान मौजूद थे।

मंत्री सांसद विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की गई भावांतर योजना के लिए किसानों को सीधे लाभ मिलने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को किसान हितैषी बताया।

किसान बोले-मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं

किसान संदीप पाटीदार ने बताया कि भावांतर योजना के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसलिए हमने ट्रैक्टर रैली निकाली है। पीला मोजेक के लिए भी सीएम ने सर्वे करवाया है। 3 हजार ट्रैक्टर पूरे से आए हुए हैं।

किसान हटेसिंह रावत ने कहा कि हमारी फसल नष्ट हुई लेकिन मुख्यमंत्री ने भावांतर योजना लागू करवाई जिससे जो भी भाव रहेगा वह किसान को मिलेगी। इसलिए हम आभार व्यक्त करते हुए रैली निकाल रहे हैं।

Next Post

संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में इंदौर का दबदबा

Mon Oct 13 , 2025
खरगोन, अग्निपथ। प्रियदर्शिनी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरावां के खेल मैदान में आयोजित ६९वीं संभाग स्तरीय १९ वर्ष आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में इंदौर जिले की टीम ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता बनकर दबदबा कायम किया। बालक वर्ग में बुरहानपुर की टीम उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग […]

Breaking News