कुख्यात तस्कर इरफान लाला 10.50 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

– 4 लाख का माल बरामद!

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा पुलिस ने शहर में फैले ड्रग्स के जाल पर एक और बड़ी चोट की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने चिंतामण की पुरानी पुलिया के आगे रेलवे पटरी के पास से एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर इरफान लाला को गिरफ्तार कर लिया है। वह यहाँ सूनसान स्थान पर ड्रग्स बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से 10.50 ग्राम MD ड्रग्स, एक मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की बुलेट बाइक सहित कुल ₹4 लाख का सामान बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिंतामण की पुरानी पुलिया के पास रेलवे पटरी के नजदीक एक शातिर तस्कर एमडी ड्रग्स का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10.50 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम इरफान पिता अब्दुल रहमान खान (उम्र 37 साल, निवासी बेगमबाग कॉलोनी) बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 24 दिन में 38 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक (IG) और पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर उज्जैन जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान ने शानदार सफलता हासिल की है। पुलिस ने मात्र 24 दिनों के भीतर (1 जून से 24 जून के बीच) मादक पदार्थ तस्करी के 24 प्रकरण दर्ज किए हैं और 38 ड्रग्स तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में कामयाबी पाई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों के कब्जे से गांजा, अफीम, एमडी ड्रग्स, डोडा चूरा सहित विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। जब्त की गई इन सभी ड्रग्स की कुल कीमत ₹18 लाख 35 हजार आंकी गई है।

यह अभियान उज्जैन को नशा मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लगातार मिल रही ये सफलताएँ ड्रग्स तस्करों के हौसले पस्त करेंगी और युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाने में मदद करेंगी।

Next Post

जुए में हारी पत्नी, दोस्त के पास भेजा; पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

Wed Jun 25 , 2025
बदनावर, अग्निपथ। धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका जुआरी […]
दुष्कर्म