नगदी और मोबाइल बरामद
सीहोर, अग्निपथ। सीहोर पुलिस को मंडी थाना क्षेत्र में कुबेरेश्वरधाम के पास हुई बस यात्री से लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट के दो अज्ञात आरोपियों को इंदौर के आज़ाद नगर एवं खजराना से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और 7,200 रुपये नगदी जब्त की गई है।
फरियादी अर्जुन मालवीय ने मंडी थाने में बताया था कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने कुबेरेश्वरधाम के पास बस में आवाज़ देकर उन्हें और उनके मित्र को नीचे उतारा। बस रवाना होने के बाद, पीड़ित व्यक्तियों को एक निर्माणाधीन इमारत के पीछे ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई और सूचनाकर्ता की जेब से 30,000 रुपये एवं रिलायंस कंपनी का मोबाइल फोन ज़बरदस्ती छीन लिया गया। इस पर मंडी थाने ने तत्काल अपराध क्रमांक 370/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
ऐसे पकड़े गए लुटेरे
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंडी, निरीक्षक सुनील मेहर और उनकी टीम ने कार्रवाई शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को इंदौर से हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिलायंस कंपनी का मोबाइल, 7,200 रुपये नगदी, और घटना में प्रयुक्त पाइप ज़ब्त किया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की ज़ब्ती के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमांड हेतु पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. मोहम्मद मोहसिन पिता मोहम्मद शकील, निवासी खजराना, इंदौर और 2. आदिल पठान पिता युसुफ पठान, निवासी पालदा, इंदौर के रूप में हुई है। मोहम्मद मोहसिन पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत अपराध दर्ज हैं, जबकि आदिल पठान पर भंवरकुआं थाने में लूट से संबंधित धाराएं पंजीबद्ध हैं।
इस उत्कृष्ट कार्य को करने वाले पुलिस टीम के सदस्यों, जिनमें निरीक्षक सुनील मेहर, उनि. राकेश कुमार पंथी, सउनि. जगदीश मर्सकोले, प्रआर उमेश वर्मा, प्रआर सचिन सिंह जाट, प्रआर शैलेन्द्र सिंह (साइबर सेल), आर नेपाल सिंह, आर कृष्णपाल सिंह, आर चालक अबू सूफ़ियान शामिल थे, को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
