केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही बदनवार का विकास: केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर

धार, अग्निपथ। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही हैं। गाँव पक्की सड़कों से जुड़ रहे हैं और नल जल योजना जैसी पहल ग्रामीण जीवन को बेहतर बना रही है। लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। हम सभी बदनवार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह बात केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने गांव कोद में ₹6.38 करोड़ की लागत से बने 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के कार्यकाल में हुए कार्यों ने विकास को गति दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकारें गाँव और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए जिम्मेदारी से काम कर रही हैं। मंत्री ने कहा कि बदनवार में बन रहा प्रधानमंत्री मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क इसे विश्व पटल पर चमकाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बदनवार आत्मनिर्भर बन रहा है। कोद में बड़े अस्पताल की मांग लंबे समय से थी, और अब यहाँ स्टाफ की नियुक्ति के बाद सेवाएँ मिलनी शुरू हो जाएँगी।

तीन मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण

कोद गांव में 6.38 करोड़ की लागत से तीन मंजिला अस्पताल भवन बनाया गया है। यह 30 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपास के 20 गांवों की लगभग 16,000 आबादी को स्वास्थ्य सेवाएँ देगा। पहले यहाँ केवल 6 बिस्तरों वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था।

आदिवासी छात्रों के लिए छात्रावास

इसके अतिरिक्त, कानवन में 4.25 करोड़ और बिडवाल में 4.28 करोड़ की लागत से आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भवनों का भी लोकार्पण किया गया। इन भवनों से आदिवासी छात्रों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष महंत नीलेश भारती ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा ने भी विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री महेंद्र सिंह पिपलीपाड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य विक्रम पटेल सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

धार में गरीबों के हक़ पर डाका! व्यापारी और कंपनी मालिक खा रहे 'मुफ्त का राशन'

Sun Aug 24 , 2025
धार, अग्निपथ। सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है, लेकिन कुछ लालची लोग इस योजना की आड़ में गरीबों के हक पर खुलेआम डाका डाल रहे हैं। धार जिले में हुए एक चौंकाने वाले खुलासे ने इस घिनौनी करतूत को उजागर किया है। यहाँ ऐसे 3837 लोग चिन्हित किए […]
मुफ्त का राशन'

Breaking News