शाजापुर के बेरसापुर में जातिगत हिंसा, केबल चोरी होने पर दबंगों ने दलितों पर चलाए हथियार

 

गंभीर घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में पहुंचाया

उज्जैन, अग्निपथ। शाजापुर के बैरछा थाना क्षेत्र के ग्राम बेरसापुर पूर्व क्षेत्र में जातिगत हिंसा का मामला सामने आया है। यहां सेंधव समाज के लोगों ने मोटर की केबल चोरी करने का आरोप लगाकर दलित समाज के युवकों पर कुल्हाड़ी, लठ, तलवार से हमला कर दिया। वारदात में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को शाजापुर से उज्जैन जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जिला अस्पताल में भर्ती अजय पिता गोवर्धन चौहान ने बताया कि दो तीन दिन पहले गांव के रहने वाले महेंद्र पिता पदमसिंह और धर्मेंद्र उर्फ राजा सेंधव के खेत में लगी मोटर की केबल चोरी हो गई थी। इस पर उन्होंने हरिजन बस्ती में आकर गाली गलौज की और बस्ती वालों पर चोरी का आरोप लगाया।

बस्ती के सभी रहवासियों ने उनके कहने पर हनुमान मंदिर पर शपथ लेकर कहा कि उन्होंने चोरी नहीं की। इसके बाद भी महेंद्र और धर्मेंद्र ने विश्वास नहीं किया और देर रात शराब के नशे में 8–10 लोग बस्ती में आकर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान अजय घर से बाहर खड़ा दिखा तो उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब गांव के लोग एकत्रित हुए तो वे भाग गए।

अजय के सिर में गम्भीर चोट लगने पर उसके चाचा दिलीप चौहान और मानसिंह घायल अवस्था में उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में महेंद्र और धर्मेंद्र के साथ दर्जनभर लोगो ने उन्हें गांव से आधा किलोमीटर दूर रोक लिया और लाठी, डंडे, तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

इस हमले में अजय को अस्पताल ले जा रहे उसके चाचा दिलीप का पैर फ्रैक्चर हो गया और मानसिंह भी गंभीर घायल है। जैसे ही गांव में घटना का पता चला तो अजय के पिता गोवर्धन सहित अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। यहां दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। जिसमें गोवर्धन सहित गांव की बस्ती के पवन, उदय और अनिल भी घायल हुए। दूसरे पक्ष से महेंद्र ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।

सूचना पर पुलिस पहुंची, क्रॉस केस दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया। आरोपियों के खिलाफ खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराएं भी लगाई गई है।

हरिजन थाना और क्षेत्रीय थाना पर भटके पीडि़त

घटना में घायल अजय के जीजा सुनील चौहान ने बताया कि घटना के बाद जब वे थाने पर शिकायत करने पहुंचे तो बेरछा थाने पर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे हरिजन थाने पहुंचे। यहां भी विशेष पुलिस ने क्षेत्रीय थाने बेरछा जाने के लिए कहा। हरिजन थाने पर बताया गया कि अब यहां आने की जरूरत नहीं है क्षेत्रीय थाने पर ही प्रकरण की सुनवाई हो जाएगी। जब गंभीर घायल अवस्था में तीन चार लोग अस्पताल पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंची तो बेरछा पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया।

आईजी से लगाएंगे गुहार

घायल अजय के जीजा सुनील ने बताया कि बेरसापुर गांव की दलित बस्ती में कुछ ही लोग बचे हैं। दबंगों के खौफ के कारण अधिकांश लोग यहां से मकान बेचकर चले गए। अब भी दबंगों की गुंडागर्दी कम नहीं हुई है। पुलिस भी मदद नहीं करती। अजय के सिर में कुल्हाड़ी से गंभीर चोट लगी होने के बावजूद पुलिस ने साधारण धाराओं में केस दर्ज किया है। जबकि प्राणघातक हमला हुआ है। उसके चाचा दिलीप और मानसिंह को गंभीर चोट लगी है , उन्हें हाथ पैरों में फ्रैक्चर है।

Next Post

14 अक्टूबर को ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार को ज्ञापन देंगे किसान, सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी मुख्य मांग

Fri Oct 10 , 2025
बदनावर, अग्निपथ। बदनावर तहसील के किसान सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार, 14 अक्टूबर को ट्रैक्टर वाहन रैली के रूप में सरकार को ज्ञापन देंगे। गुरुवार देर शाम कानवन में हुई किसानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सैकड़ों किसानों […]

Breaking News