बिलिफ कंपनी द्वारा श्रमिकों को पैसा नहीं देने के कारण रोका था, लोक निर्माण विभाग प्रभारी पहुंचे साइट पर
उज्जैन, अग्निपथ। कोयलाफाटक से लेकर गोपाल मंदिर मार्ग चौड़ीकरण का कार्य पिछले 8 दिन से बंद पड़ा हुआ था। लेकिन शनिवार से इस काम की शुरुआत फिर से हो गई है। शनिवार को लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने यहां पर पहुंचकर रोड चौड़ीकरण मामले की जानकारी निगम के इंजीनियरों से प्राप्त की। लेकिन ठेका लेने वाली बिलिफ कंपनी के सुपरवाइजर की उदासीनता के कारण काम उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जितनी तेजी से बढऩा चाहिये।
कोयलाफाटक से लेकर गोपाल मंदिर की सडक़ शहर की मुख्य सडक़ मार्ग है। इसका विस्तार हो जाने से लोगों को आवागमन में सुविधाएं प्राप्त होंगी साथ ही सिंहस्थ में भी यात्रियों का भारी दबाव कम हो पायेगा। हालांकि इस रोड का काम बीच बीच में किसी कारण से रोक दिया जा रहा है, जिसके चलते जिस तेजी से काम को आगे बढऩा चाहिये, उस तेजी से काम आगे नहंी बढ़ पा रहा है।
विगत 8 दिन से काम बंद पड़ा हुआ था। जानकारी लगी कि बिलिफ कंपनी ने यहां पर काम करने वाली कर्मचारियों का पैसा रोक लिया था। जिसके चलते कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। ऐसे में पेमेंट मिल जाने के बाद वे पुन: शनिवार को काम पर लौटे हैं। शनिवार को काम शुरु होने की सूचना के बाद लोक निर्माण विभाग प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचे और पीक्यूसी सडक़ डाले जाने का मुआयना किया।
मनकामनेश्वर मंदिर तक डल जायेगी सीसी रोड
शनिवार को यहां के साइट इंजीनियर ने श्री तिवारी को बताया कि तेजी से सीसी रोड के पीक्यूसी का काम मनकामनेश्वर मंदिर तक कर लिया जायेगा। इसके बाद आगे काम करते हुए महालक्ष्मी अपार्टमेंट तक पीक्यूसी डाली जायेगी। श्री तिवारी ने बिलिफ कंपनी के मैनेजरों को 2 तुकड़ों में काम को आगे बढ़ाने का कहा है। आगे की सडक़ की डीएलसी करने के निर्देश उन्होंने प्रदान किये हैं।
बिलिफ कंपनी का सुपरवाइजर लापरवाह
इस साइड पर बिलिफ कंपनी का सुपरवाइजर विजय मिश्रा पूरे साइट को देख रहा है। लेकिन इसके काम करने में काफी लापरवाही देखी जा रही है। जानकारी में आया है कि यह साइट बुक भी मेंटेंन नहीं कर रहा है। साथ ही यहां के काम की देखरेख भी इसके द्वारा ठीक तरीके से नहीं की जा रही है। इसकी लापरवाही के कारण इस रोड का काम ठीक से आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
कोयला फाटक रोड के बारे में जानकारी
सिंहस्थ 2028 की तैयारी के लिए कोयला फाटक से गोपाल मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य जारी है, जो लगभग 1.80 किमी लंबा होगा और 15 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जिसमें अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं और मार्ग के विकास के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं, लेकिन इस प्रक्रिया का स्थानीय लोगों और धार्मिक स्थलों के कारण विरोध भी हो रहा है।
मुख्य बातें
- परियोजना: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर (छत्रीचौक होते हुए) तक सडक़ चौड़ीकरण।
- उद्देश्य: सिंहस्थ 2028 के लिए श्रद्धालुओं और यातायात को सुगम बनाना।
- चौड़ाई: मार्ग को 15 मीटर (लगभग 18 मीटर मास्टर प्लान के अनुसार) चौड़ा किया जाएगा।
- कार्यप्रणाली: नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमण (दुकानें, दीवारें, चबूतरे) हटाए जा रहे हैं; बिजली के खंभे, पाइपलाइन हटाई जाएंगी।
- टेंडर: 14.99 करोड़ रुपये का टेंडर जारी, जिसमें सडक़ निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पाथ-वे आदि शामिल हैं।
प्रगति: कार्य शुरू हो गया है; बाधाएं हटाई जा रही हैं।
