लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने किया मार्ग का निरीक्षण, अलग से सफाईकर्मी तैनात होंगे
उज्जैन, अग्निपथ। कोयलाफाटक से गोपाल मंदिर सडक़ चौड़ीकरण कार्य ने अब गति तो पकड़ ली है, लेकिन ठेकेदार की फिर लापरवाही के कारण इस सडक़ का काम रुक गया है। लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने मंगलवार को इस रोड का निरीक्षण किया। शाम को निगम के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अपर आयुक्त ने दो दिन काम रुके जाने को लेकर बिलिफ कंपनी पर पैनल्टी लगाने की चेतावनी दी है। साथ ही यहां पर अलग से सफाईकर्मी तैनात करने को भी कहा है।
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी और क्षेत्रीय पार्षद योगेश्वरी राठौर ने कोयलाफाटक चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। कोयला फाटक कार्य में डीएलसी रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। 100 मीटर क्षेत्र में डीएलसी का कार्य पूर्ण होकर सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाना है।
कोयलाफाटक से गोपाल मंदिर मार्ग चौड़ीकरण की घोषणा के बाद यहां के रहवासियों ने कंठाल चौराहा तक के अपने मकान और प्रतिष्ठानों को अपने हाथों से तोड़ दिया था। रही सही कसर निगम के अमले ने पूरी कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी काम उस गति से आगे नहीं बढ़ पाया, जिस गति से इसको बढऩा चाहिये। दो दिन से इस रोड का काम ठेकेदार के पास संसाधनों की कमी के कारण ठप पड़ा हुआ है।
ज्ञात रहे कि यहां पर बिलिफ कंपनी द्वारा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निगम अधिकारियों के साथ कोयला फाटक से होते हुए निजात पुरा एवं खजूर वाली मस्जिद से केडी गेट तक रोड चौड़ीकरण का कार्य का निरीक्षण किया गया।
सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी
मंगलवार की शाम को लोक निर्माण विभाग प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी, पार्षद योगेश्वरी राठौर, रजत मेहता के साथ निगम के अपर आयुक्त पवनसिंह, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल सहित स्वास्थ्य, बिजली और पीएचई विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में इस कोयलाफाटक चौड़ीकरण में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई। अपर आयुक्त पवनसिंह ने यहां की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चौड़ीकरण कार्य में अलग से सफाई कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिये। यह काम एसआई फील्ड में कार्यरत इंजीनियरों के साथ सहयोग कर पूर्ण करेंगे।
बैठक में अवैध कराये जा रहे पानी के कनेक्शनों पर भी चर्चा की गई। अपर आयुक्त ने पुराने नल कनेक्शनों को सूचीबद्ध कर उनका डायरी में फेरूल के हिसाब से कनेक्शन देने के निर्देश दिये गये। जानकारी में आया है कि ठेकेदार द्वारा लोकल प्लंबर हायर कर अवैध कनेक्शन कराये जा रहे हैं। बिजली व्यवस्था की भी अपर आयुक्त ने समयसीमा तय करने के निर्देश प्रदान किये हैं।
धार्मिक स्थल हटवाने वाली टीम नदारद
कोयलाफाटक चौड़ीकरण में मनकामनेश्वर मंदिर का कुछ हिस्सा भी आ रहा है। निगम कर्मियों ने अभी तक अपने स्तर पर छोटे 7 धार्मिक स्थलों को तो स्थानांतरित करवा दिया है, लेकिन इस बड़े मंदिर का कुछ हिस्सा चौड़ीकरण में आ रहा है। मंदिर से बाहर बैठे नंदीबाबा तक का स्थल चौड़़ीकरण में हटाया जाना है। ताकि पास ही जा रही पाइप लाइन को जमीन के अंदर किया जा सके। लेकिन यह काम काफी समय से पेंडिंग पड़ा हुआ है।
जानकारी में आया है कि प्रशासन की धार्मिक स्थल हटाये जाने वाली टीम सुस्त पड़ी हुई है, जिसके चलते निगम कर्मियों को अपने स्तर पर इन धार्मिक स्थल को आपसी सामंजस्य से हटाना पड़ रहा है। लेकिन यह मामला बड़े मंदिर का है, इसलिये इस टीम की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन टीम है कि चौड़ीकरण कार्य में अपना सहयोग ही प्रदान नहीं कर रही है।
इनका कहना
निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अलग से सफाईकर्मी नियुक्त करने और नल के वैध कनेक्शन करने पर चर्चा हुई है।
-शिवेन्द्र तिवारी, लोक निर्माण विभाग प्रभारी
