कोरोना से जंग में उतरी DRDO की दवा 2-DG,डॉ रेड्डीज ने की कमर्शियल लॉन्च की घोषणा

नई दिल्ली। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने सोमवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा तैयारी एंटी-कोविड दवा 2-DG के कमर्शियल लॉन्च की घोषणा की है। डीआरडीओ ने पहले 1 जून को कहा गया था कि कोरोना वायरस रोगियों के उपचार में इस दवा को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद से इस दवा को अभी तक सिर्फ चुनिंदा अस्पतालों में ही इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अब इस दवा को सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी बेचा जाएगा। लैब ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि कंपनी जल्दी ही भारत भर के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों को इसकी सप्लाई करेगी।

2-DG की कीमत

इसके एक पाउच का दाम 990 रुपये निर्धारित किया गया है। ये सब्सिडी के साथ सरकारी संस्थानों को दी जाने वाली दर है। इसकी कीमत को लेकर पहले भी बयान जारी किया गया था और कहा गया था कि इसकी कीमत ऐसी रखी जाएगी जो सबकी पहुंच में हो। 2DG को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा विकसित किया गया था। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने कहा कि उन्हें हैदराबाद में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज के साथ काम करके खुशी मिली। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ कोरोना की लड़ाई में लगातार योगदान दे रहा है।

कोरोना के खिलाफ ऐसे काम करती है 2-DG

2-DG पाउडर के रूप में आती है, जिसे पानी में घोलकर लिया जाता है। ये दवा इंफेक्टेड सेल में में जमा हो जाती है और वायरल सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्शन कर वायरस को बढ़ने से रोकती है। इस दवा की खास बात ये है कि ये वायरस से संक्रमित कोशिकाओं की पहचान करती है। दावा है कि इस दवा से कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी और उन्हें ज्यादा दिन तक अस्पताल में रुकने की जरूरत भी नहीं होगी।

Next Post

दिल्ली : 15 साल के ईशान कपूर को मिला ब्रिटेन का प्रतिष्ठित डायना अवॉर्ड, जानिए इसकी वजह

Mon Jun 28 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली के एक 15 वर्षीय लड़के को अपने सामाजिक कार्यों से दैनिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उसे कायम रखते हुए ऊपर उठने के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित डायना पुरस्कार से नवाजा गया है। ब्रिटेन के वेलिंगटन कॉलेज के एक छात्र ईशान कपूर को सामाजिक कार्य या […]

Breaking News