कोर्ट ने कहा ससुर के मकान पर अधिकार नहीं; कब्जा करने वाली बहू पर प्रकरण दर्ज

ससुर पर बहू से दुष्कर्म का एक प्रकरण विचाराधीन

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ौन थाना क्षेत्र से एक पारिवारिक विवाद का एक मामला सामने आया है जिसमें पहले बहू की शिकायत पर पुलिस ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया। और अब ससुर की शिकायत पर बहू के खिलाफ मारपीट और मकान पर कब्जा करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

दरअसल, पांच साल पहले माकड़ौन की रहने वाली एक महिला अनीता (परिवर्तित नाम) के पति की मृत्यु हो गई है। पति की मृत्यु के बाद अनीता कुछ समय के लिए अपने मायके चली गई थी। कुछ समय बाद वह वापस अपने ससुराल रहने चली आई, लेकिन यहां उसके लिए दरवाजे बंद हो चुके थे। इसी के चलते विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान एक दिन बहू ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया और माकड़ौन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

ससुर जेल में बहू ने मकान पर किया कब्जा

बहू की शिकायत पर पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। वह लंबे समय तक जेल में रहा। इधर बहू ने उसके नाम के मकान पर कब्जा कर लिया। जब ससुर जेल से छूटा तो वह अपने मकान पर पहुंचा और बहू से मकान छोडऩे के लिए कहा। लेकिन बहू ने मकान छोडऩे से मना कर दिया और यहां इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। ससुर थाने पहुंचा और बहू के खिलाफ उसके मकान पर कब्जा और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

मामला कोर्ट पहुंचा जहां कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ससुर के पक्ष में फैसला दिया और आदेश की कॉपी में लिखा कि पति की मृत्यु के बाद ससुर के नाम की संपत्ति पर बहू का अधिकार नहीं होता। कोर्ट ने उक्त मकान पर ससुर को कब्जा दिलवाया।

सोमवार को फिर हुआ विवाद

सोमवार को फिर से विवाद सामने आया। बताया जा रहा है कि बहू अनीता सोमवार को उक्त मकान पर गई और ताला तोडक़र वापस मकान पर कब्जा कर लिया। जैसे ही ससुर आत्माराम (परिवर्तित नाम) को पता चला तो वे अपने मकान पर पहुंचे और कोर्ट के आदेश का हवाला देकर मकान खाली करने की बात कही। इस पर बहू ने ससुर से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी।

ससुर सोमवार रात फिर से माकड़ौन थाने पहुंचा और बहू के खिलाफ केस दर्ज कराया। टीआई प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि कोर्ट ने मकान का कब्जा ससुर को दिया है। ससुर ने आरोप लगाया है कि मकान पर बहू जबरदस्ती कब्जा कर रही है। वह अपने मकान पर गए तो बहू ने मारपीट की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

घोड़ा रोज़ को बचाने के प्रयास में टूरिस्ट बस पलटी, 16 यात्री घायल

Wed Oct 1 , 2025
धार, अग्निपथ। धार जिले के तिरला बाईपास के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर से गुजरात (राजकोट) जा रही एक टूरिस्ट बस सड़क पर अचानक आए घोड़ा रोज़ (नीलगाय) के झुंड को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गई। बस में कुल 16 यात्री सवार थे। […]
हादसे

Breaking News