कोर्ट परिसर में वकीलों की टेबल से चोरी: सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, अभिभाषक संघ में रोष

बदनावर, अग्निपथ। कानून के संरक्षकों के कार्यस्थल पर ही चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। सोमवार को सिविल कोर्ट बदनावर परिसर में अभिभाषक संघ के दो सदस्यों की टेबल से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान से ही सामग्री गायब होने पर अभिभाषक संघ ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता अशोक पाटीदार और गोपाल बारोड की टेबल से कीमती सामग्री चोरी हुई थी। जब न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई, तो चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद मिली। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान नबीउर रहमान पिता जागीर मुसलमान, निवासी ग्राम सामर (तहसील धार) के रूप में हुई है।

वाहन सुपुर्दगी लेने आया था आरोपी

जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी नबीउर रहमान किसी पुराने मामले में वाहन की सुपुर्दगी (सुपुर्दनामा) लेने के सिलसिले में बदनावर न्यायालय परिसर आया था। इसी दौरान मौका पाकर उसने वकीलों की टेबल पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में वह स्पष्ट रूप से सामग्री चुराते हुए दिखाई दे रहा है।

पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज

अभिभाषक अशोक पाटीदार और गोपाल बारोड़ ने बदनावर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिभाषक संघ के सदस्यों का कहना है कि सुरक्षित माने जाने वाले न्यायालय परिसर में इस तरह की घटना होना आश्चर्यजनक और चिंताजनक है। संघ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर चुराई गई सामग्री बरामद की जाए।

Next Post

इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर बड़ी कार्रवाई: डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध शराब के साथ दो ट्रक जब्त

Tue Jan 6 , 2026
धार, अग्निपथ। सादलपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आयशर ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा है। इन वाहनों से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार […]

Breaking News