क्रिकेटर गौतम गंभीर व केएल राहुल सहित अभिनेता दिलीप जोशी महाकाल आए

गर्भगृह के बाहर से किए दर्शन, नंदीजी को चढ़ाया जल

उज्जैन, अग्निपथ। भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले क्रिकेटर इंदौर से उज्जैन आ रहे हैं। क्रिकेटर गौतम गंभीर, केएल राहुल ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए व आशीर्वाद लिया। 18 जनवरी को खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया इंदौर आई हुई है।

अल सुबह भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच शीतांशु कोटक महाकाल मंदिर पहुंचे व भस्मारती में शामिल हुए। दोनों ने नंदी हॉल में बैठकर भस्मारती की व भगवान महाकाल से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की। क्रिकेटर केएल राहुल ने भी महाकाल के दर्शन कर टीम की जीत के लिए आशीर्वाद लिया।

राहुल ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप किया। नंदी जी के कान में मनोकामना कही और जल अर्पित किया। खिलाडिय़ों का पूजन पुरोहित आदेश शर्मा ने संपन्न कराया। इधर फिल्म एवं टीवी सीरियलों के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप जोशी शुक्रवार को उज्जैन आए। उन्होंने यहां भगवान महाकाल के दर्शन किए। जोशी ने नदीहाल में नंदी जी से भी आशीर्वाद लिया। पुरोहित चतुर्वेदी ने उनका पूजन संपन्न कराया। दर्शन उपरांत मंदिर समिति की ओर से श्री जोशी का स्वागत किया गया।

Breaking News