क्रिसेंट रेसीडेंसी में 10 लाख  रुपये की चोरी: दो आरोपी गिरफ्तार, जेवर बरामद

सीहोर, अग्निपथ। सीहोर की क्रिसेंट रेसीडेंसी स्थित एक सूने मकान में 10 लाख रुपये नक़द और सोने-चांदी के गहनों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं।

फरियादी राकेश श्रीवास्तव ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12.09.25-13.09.25 की रात को अज्ञात चोरों ने उनके सूने आवास का सेंट्रल लॉक तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनों समेत 10,00,000 (दस लाख) रुपये नगदी की चोरी की है। इस सूचना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 634/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री रविन्द्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. अरूडा उर्फ अरूदा पिता प्रकाश सिसोदिया (42 साल), निवासी ग्राम गुलखेड़ी जाटखेड़ी, जिला राजगढ़।
  2. नीरज कुमार पिता नाथू सिंह सिसोदिया (45 साल), निवासी ग्राम कड़िया सांसी, जिला राजगढ़।

जब्तशुदा सामग्री

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

  • सोने का 01 (एक) नग रानीहार।
  • सोने की 03 (तीन) नग चैन।
  • सोने की 02 (दो) जोड़ टॉप्स।
  • 01 (एक) मंगलसूत्र।
  • सोने की 05 (पाँच) नग अंगूठी।
  • चाँदी की 05 (पाँच) जोड़ पायजेब।
  • 01 (एक) नग टीका-बेंदी, 01 (एक) जोड़ कनचड़ी और 01 (एक) नग नथ। इस कार्रवाई से चोरी के मामले का खुलासा हुआ है।

Next Post

छिंदवाड़ा घटना के बाद धार में एक्शन: अमानक कफ सिरप बैन, रेस्पीफ्रेस टीआर सिरप के स्टॉक की जाँच

Wed Oct 8 , 2025
धार, अग्निपथ। प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में अमानक कफ सिरप के सेवन से 16 मासूमों की मौत की घटना के बाद सरकार के एक्शन में आने पर धार जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सरकार ने अमानक ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने […]

Breaking News