क्लिनिक के सामने प्रेग्नेंसी में हुई मौत को लेकर प्रदर्शन

महिला की मौत से नाराज परिवार क्लिनिक के बाहर बैठा, डॉक्टर ने अपना पक्ष रखा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर की स्त्री रोग विशेषज्ञ के क्लिनिक के सामने न्याय की गुहार लेकर एक परिवार धरने पर बैठ गया। परिवार का आरोप है कि महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान मौत हो गई।

भोपाल निवासी दीपेश मालवीय मंगलवार को अपनी दोनों सालियों, सास-ससुर, बेटे कुशाग्र और पत्नी की दो सहेलियों के साथ शहर की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर रेखा चांदवानी के मुंगी चौराहे स्थित क्लिनिक के सामने पोस्टर लगाकर न्याय की गुहार करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पूरे परिवार ने एक-एक पोस्टर हाथ में ले रखा था, जिसमें सीएम से न्याय की गुहार की मांग की गई थी।

दीपेश ने आरोप लगाया कि पत्नी रेखा के गर्भवती होने के बाद पूरे 9 माह तक डॉ. रेखा चांदवानी से इलाज चलता रहा। 15 अगस्त को सुबह पत्नी को लेकर पुष्पा मिशन अस्पताल गए तो डॉ. चांदवानी ने देखकर रैफर करने को कह दिया। इसके बाद पत्नी को अवंति अस्पताल ले गए, वहां से भी हालत बिगडऩे पर इंदौर के बॉम्बे अस्पताल लेकर गए, जहां 16 अगस्त को बेटी को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई

। दीपेश मालवीय ने आरोप लगाया कि डॉ. रेखा चांदवानी की लापरवाही की वजह से पत्नी रेखा की मौत हुई है। जिसके कारण न्याय मांगने के लिए हम लोग आज उनके क्लिनिक के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।

डॉ. चांदवानी बोलीं- स्थिति खराब देख तुरंत हायर सेंटर रैफर किया

अपने ऊपर लगे आरोपों पर डॉ. रेखा चांदवानी ने कहा कि उनके पहले बेटे के जन्म के समय भी मैंने ही इलाज किया था। इस बार भी इलाज मेरा ही चला। डिलीवरी की डेट 25 या 27 अगस्त थी, लेकिन ये लोग अचानक 15 अगस्त को पुष्पा मिशन अस्पताल में लेकर आए। मैंने देखते ही कह दिया था कि स्थिति ठीक नहीं है, इन्हें हायर सेंटर पर रैफर करना पड़ेगा। जिसके बाद हमने उन्हें रैफर कर दिया।

डॉ. चांदवानी ने बताया कि महिला की मौत के एक माह बाद ये लोग आए हैं। 6 सितंबर को परिवार के सभी लोग आए और कहा कि बात करनी है। फिर 8 सितंबर को आए। उन्होंने रुपए की डिमांड की। जब हमने मना किया तो हमें धमकाने लगे। 112 पर कॉल किया, लेकिन थाने नहीं जाने दिया। हमारे पास सभी के सीसीटीवी फुटेज सबूत के रूप में मौजूद हैं।

Next Post

लैंड पुलिंग के विरोध में किसानों की 3 किमी लंबी ट्रैक्टर रैली निकली

Tue Sep 16 , 2025
पूर्व मंत्री पारस जैन भी पहुंचे, सिंहस्थ में स्थायी सिटी बनाने का कर रहे विरोध उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय किसान संघ उज्जैन मालवा प्रांत के बैनर तले लैंड पुलिंग योजना के विरोध में किसान सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित हुए। करीब 2000 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 5000 से अधिक किसान शहर में पहुंच […]
लैंड पुलिंग के विरोध में किसानों की 3 किमी लंबी ट्रैक्टर रैली निकली

Breaking News