शाजापुर, अग्निपथ। नगर में कैल्शियम कार्बाइड पटाखों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण हादसों में भी वृद्धि हो रही है। इन पटाखों से कई बच्चे घायल हो रहे हैं और अपने अंगों को खोने की कगार पर हैं। इसे देखते हुए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नगर की हार्डवेयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया और सख्ती से निर्देश दिए कि इस पटाखे को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की बिक्री तुरंत बंद की जाए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसी सामग्री बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे हो रहे गंभीर रूप से घायल
गौरतलब है कि दीपावली पर कुम्हारवाड़ा में रहने वाला अजय पाटीदार (पिता लच्छू पाटीदार) कैल्शियम कार्बाइड पटाखा चला रहा था। अचानक पटाखा बनाने वाला पाइप फट गया और उसके टुकड़े अजय की आँखों में चले गए। गंभीर हालत में उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे इंदौर रैफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी आँखों की स्थिति काफी गंभीर है। यदि आँख की पुतली को नुकसान नहीं हुआ होगा, तो ही वह दोबारा देख पाएगा। अन्यथा, मामला गंभीर हो सकता है।
केवल अजय ही नहीं, बल्कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें बच्चे इन खतरनाक पटाखों के कारण घायल हुए हैं। इसे देखते हुए, शुक्रवार को एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की टीम ने हार्डवेयर दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से पूछा कि क्या उन्होंने किसी को इस पटाखे को बनाने की सामग्री बेची है।
प्रशासन ने नागरिकों से भी की अपील
अधिकारियों ने दुकानों का निरीक्षण करने के साथ ही नगरवासियों से भी मार्मिक अपील की है कि वे अपने बच्चों पर पटाखे चलाते समय विशेष ध्यान रखें और उन्हें कैल्शियम कार्बाइड के पटाखों से दूर रखें। अधिकारियों ने कहा कि ये पटाखे बच्चों को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं। ।
