खबरों के उस पार: दंगा हो गया तो क्या करोगे साहब..!

 

शुक्र मनाइये शांति प्रिय शहर में दंगे की स्थिति नहीं बनती। अगर दंगा हो गया तो हमारी पुलिस सिर्फ लाठियां घुमाएगी, क्योंकि संसाधन तो खराब हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, यह तो खुद पुलिस कप्तान के सामने हुआ है। शुक्रवार को जब कप्तान साहब व्यवस्थाएं चैक करने लाइन में पहुंचे तो वे भी हैरत में पड़ गए। दंगा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला वरुण वाहन सही दिशा में पानी नहीं फेंक पाया।

इसने दंगाइयों की जगह अपने विभाग पर पानी की तेज बौछार कर दी। इसी तरह दंगा रोकने में एक और उपयोगी वाहन वज्र स्टार्ट ही नहीं हुआ। पुलिस जवानों ने धक्का लगाया तब वज्र में जान आई। दंगाइयों की शिनाख्त के लिए पुलिस विभाग के पास एक सीसीटीवी सर्विलांस वाहन भी है। जो मौके पर पहुंचकर अपने चारों ओर लगे कैमरों से घटनाक्रम और दंगाइयों की फिल्म बनाकर उनकी शिनाख्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन इस वाहन के 18 में से 16 कैमरे बंद थे।

यह सब हालात देखकर कप्तान भी नाराज हो गए। इन अव्यवस्थाओं को देखकर साफ जाहिर है कि महकमा कितना सचेत और जिम्मेदार है। इसका फायदा सीधा-सीधा अपराधियों को मिल रहा है। अगर विभाग वाकई सचेत होता तो शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों के आरोपियों का सुराग पाने के लिए पुलिस को निजी कैमरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।

Next Post

महाकाल सवारी के दिन प्री-बुकिंग से सुबह 6 से 11 बजे तक होंगे दर्शन

Fri Jul 23 , 2021
27 जुलाई से सम्पूर्ण श्रावण मास में प्रीबुकिंग 3500 से बढ़़ाकर 5 हजार की उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार की शाम को कलेक्टर आशीषसिंह एवं एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने महाकाल मन्दिर एवं महाकाल से हरसिद्धि व रामघाट के बीच कोविड प्रोटोकाल के तहत तय किये नवीन सवारी मार्ग का निरीक्षण किया […]

Breaking News