खबर का असर: जिला निर्वाचन कार्यालय में वर्षों से पदस्थ फार्मासिस्ट का तबादला माधव नगर अस्पताल

जिला अस्पताल का दवाई वितरण केन्द्र अभी भी 4 फार्मासिस्ट के भरोसे, एक की और आवश्यकता

उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल सहित माधव नगर अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी होने से दवाई वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। 4 फार्मासिस्ट अवकाश पर और दो फार्मासिस्टों की पदस्थी अन्यत्र विभाग में होने से दोनों ही अस्पतालों की दवाई वितरण व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी। जबकि शासन ने दवाई वितरण केन्द्र 24 घंटे खोले रखे जाने के आदेश दिये हैं।

दैनिक अग्निपथ ने फार्मासिस्ट की कमी को देखते हुए 1 जुलाई को जिला निर्वाचन कार्यालय में वर्षों से पदस्थ फार्मासिस्ट भूपेन्द्र चढार की वहां पर नियुक्ति पर सवाल उठाये थे। लिहाजा सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने उनका तबादला माधव नगर अस्पताल कर दिया है।

दैनिक अग्निपथ में जिला चरक अस्पताल में फार्मासिस्ट की बेहद कमी…..एक फार्मासिस्ट जिला निवार्चन कार्यालय में पदस्थ…. शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ फार्मासिस्ट भूपेन्द्र चढ़ार की पदस्थी जिला अस्पताल में करने का निवेदन किया था।

आखिरकार सीएमएचओ डॉ. पटेल ने जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ फार्मासिस्ट भूपेन्द्र चढार को माधव नगर अस्पताल में पदस्थी के आदेश निकाले। वहीं एक और फार्मासिस्ट जोकि प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र चिंतामन जवासिया ताजपुर में पदस्थ था, उवको भी माधव नगर अस्पताल में पदस्थ किया गया है।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों कलेक्टर नीरजसिंह ने माधव नगर अस्पताल का दौरा किया था। वहां पर वार्डबॉय दवाई काउंटर से दवाई बांटता पाया गया था। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. पटेल ने दो फार्मासिस्ट पुरुषोत्तम पाटीदार और नागेन्द्र सिंह के माधव नगर पदस्थी के आदेश निकाल दिये थे।

जिला अस्पताल में एक फार्मासिस्ट की और जरूरत

पिछले दिनों जिला अस्पताल की दवाई वितरण केन्द्र इंचार्ज स्वाति मुदगल ने सिविल सर्जन से और फार्मासिस्ट को पदस्थ करने का आवेदन दिया था, लेकिन इस पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया गया है। यहां पर एक फार्मासिस्ट की और आवश्यकता महसूस की जा रही है। ज्ञात रहे कि यहां पर केवल चार फार्मासिस्ट इंचाई स्वाति मुदगल, अश्विन धूसिया, कुलदीप राणावत और एक अन्य अपनी सेवाएं देकर इस व्यवस्था को सुचारू बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Next Post

नाश्ता करने के बाद छात्रावास के 26 विद्यार्थी बीमार

Mon Jul 22 , 2024
डॉक्टर ने कहा दूषित पानी से बिगड़ी तबीयत धार, अग्निपथ। जिले के कुक्षी क्षेत्र में सोमवार सुबह एकलव्य आवासीय विद्यालय में नाश्ता करने के बाद 26 विद्यार्थी बीमार हो गए। जिनमें से 5 की हालत गंभीर होने पर बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकि का कुक्षी अस्पताल में […]

Breaking News