उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर का शिखर मंगलवार को दमकता दिखाई दिया। महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के मद्देनजर चार दिन पहले आखिरकार मंदिर के सफाई कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से इसकी सफाई कर दी। दूर से ही महाकालेश्वर मंदिर का स्वर्ण शिखर चमकता दिखाई दे रहा है। दैनिक अग्निपथ ने महाकालेश्वर पर्व की तैयारियों के मद्देनजर शिखर की सफाई नहीं करने को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। इसका असर दिखा कि मंगलवार को मंदिर का शिखर दमकता हुआ दिखाई दिया।

शास्त्रों में शिखर दर्शन….पाप नाशनम् श्लोक दे रखा है। कई लोग प्रतिदिन शिखर दर्शन कर भगवान महाकाल का दर्शन करना मान लेते हैं। ऐसे मेें महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में इसको अनदेखा किया जा रहा था। दैनिक अग्निपथ ने अपने 11 फरवरी के अंक में इसको लेकर एक समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि अभी तक शिखर की सफाई नहीं की गई है।
मंदिर प्रशासन ने इस समाचार पर संज्ञान लेते हुए सफाई कंपनी केएसएस को शिखर की सफाई करने के आदेश दिये थे। सोमवार को केएसएस कंपनी के सफाईकर्मियों ने शिखर पर चढक़र स्वर्ण की सफाई तो की ही। साथ ही पूरे शिखर को पानी के पाइप से धोकर अच्छी तरह से साफ कर दिया। अब दूर से ही मंदिर का शिखर जगमग कर रहा है।
कोटितीर्थ कुंड पर रंगरोगन शुरू
महाकालेश्वर मंदिर का कोटितीर्थ कुंड की हर वार त्योहारों पर सफाई की जाती है। भगवान महाकाल का इसी कुंड के जल से अभिषेक किया जाता है। शिव अपर्णम कार्यक्रम के दौरान भी यहां पर दीप जलाएं जायेंगे। ऐसे में इसकी घिसाई कर अब वाइट रंगरोगन किया जा रहा है। दूर से ही कोटितीर्थ कुंड भी दमकने लगा है।
अन्नक्षेत्र की नई सडक़ से भी भीड़ नियंत्रण
महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र के सामने एक सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। यह सडक़ अन्न क्षेत्र से लेकर नगरनिगम की पार्किंग हाटकेश्वर पार्किंग के पास जाकर समाप्त हो रही है। यहां से भी भीड़ नियंत्रण के लिये लोगों की भीड़ को बाहर निकाला जायेगा। महाकालेश्वर मंदिर से दर्शन के बाद निर्गम द्वार से बाहर जाने वालों के लिये भी इस रास्ते का उपयोग किया जायेगा। निर्माण एजेंसी तीर्थगोपालम कंपनी के सुपरवाइजर जयेश पटेल ने बताया कि इसका काम लगभग पूर्ण हो चुका है।