खबर पर नजर: एसिड मामले में आरोपी का सुराग नहीं,गोदाम मालिक का पुत्र भी लापता

Acid karwai

उज्जैन,अग्निपथ। भारी मात्रा में एसिड इक्कठा करने और उसे गोदाम किराए से देने वाले को चिमनगंज पुलिस ने काफी खोजा, लेकिन गुरुवार तक दोनों का सुराग नहीं लग सका। यहीं वजह है कि पुलिस को अब तक एसिड जमा करने की वजह पता नहीं चल पाई।

एसआई रविंद्र कटारे ने बताया कि यादव नगर निवासी नाजिम के गणेश टेकरी स्थित गोदाम पर मंगलवार रात छापा मारा था। तलाशी में यहां करीब 68 केन में लगभग तीन लाख रुपए कीमत का 2800 लीटर घातक एसिड मिला था। मामले में नाजिम पर केस दर्ज कर उसे खोज रहे है, लेकिन वह अब तक नहीं मिला। मामले में गोदाम संचालक मालिक राजेश श्रीवास्तव के पुत्र अमित उर्फ लल्ला को भी एसिड की जानकारी के संबंध में पूछताछ के लिए तलाश रहे है।

लेकिन उसका भी पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस यह भी मालूम कर रहे है कि भारी मात्रा में एसिड इक्कठा करने का उद्देश्य क्या है। याद रहे है नाजिम अपने न्यू स्टार हार्डवेयर पर बिना लाईसेंस एसिड बेंचता है। 4 नवंबर 2020 को उसने दूध व्यवसायी मुकेश शर्मा को एसिड दिया था, जिसे शर्मा ने प्रेमिका सुनीता रावत पर फैंका था। सुनीता की मौत होने पर नीलगंगा पुलिस ने नाजिम को भी जेल भेजा था। एक माह पहले जेल से छूटने के बाद फिर एसिड जमा कर लिया। नतीजतन अब उस पर रासुका लग सकती है।

यह भी पढ़ेंः नर्स पर एसिड अटैक के मामले में जेल से छूटा फिर अवैध एसिड का धंधा शुरू

Next Post

आपत्तिजनक नारे लगाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Thu Aug 26 , 2021
देशद्रोही मामले में चामुंडा चौराहे पर की थी नारेबाजी उज्जैन। पाक समर्थित नारेबाजी को लेकर चल रहे बवाल में नया विवाद शुरू हो सकता है। वजह घटना के विरोध में चामुंडा माता चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान लगाए गए आपत्तिजनक नारों के मामले में गुरुवार को देवासगेट पुलिस ने अज्ञात […]

Breaking News