दो शिकायतें दर्ज
खरगोन, अग्निपथ। खरगोन ज़िला कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम का इस्तेमाल करके साइबर जालसाज़ वियतनाम के एक अज्ञात विदेशी नंबर (+84339410118) से लोगों को फ़र्ज़ी WhatsApp मैसेज भेजकर बड़ी रकम की डिमांड कर रहे हैं। प्रशासन ने जहाँ एक ओर सभी नागरिकों को इस फ़र्ज़ीवाड़े से सतर्क रहने की अपील की है, वहीं साइबर सेल ने इस संबंध में दो आधिकारिक शिकायतें दर्ज कर ली हैं।
कलेक्टर के नाम पर मांगी गई ‘बड़ी रकम’
साइबर सेल प्रभारी श्री दीपक तलवारे ने इस फ्रॉड की गंभीरता की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार सुबह 11:00 बजे एक जागरूक नागरिक ने पहली शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें खरगोन कलेक्टर के नाम से मैसेज भेजकर बड़ी रकम की डिमांड की गई है। शाम होते-होते इस तरह की दूसरी शिकायत भी दर्ज हुई।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजकर उन्हें एक निजी क्षेत्र के बैंक खाते में रकम जमा करने के लिए कहा गया था। साइबर सेल ने जाँच प्रभावित न हो, इसलिए फिलहाल शिकायतकर्ताओं के नाम का खुलासा नहीं किया है।
सतना के हैकर से जुड़ा है तार
जाँच में सामने आया है कि इस फ़र्ज़ीवाड़े का तार सतना के एक हैकर से जुड़ा हुआ है, जो वियतनाम के इस विदेशी नंबर का उपयोग कर रहा है। यह जालसाज़ी सिर्फ़ खरगोन तक सीमित नहीं है, बल्कि विगत दो दिनों में मध्य प्रदेश के कई ज़िलों के कलेक्टरों के नाम से इस तरह की धोखाधड़ी की कोशिशें की जा चुकी हैं।
प्रशासन की चेतावनी: आधिकारिक नंबर ही सही
ज़िला प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क करते हुए स्पष्ट किया है कि कलेक्टर का आधिकारिक संपर्क नंबर +917587980900 है। इसके अलावा किसी भी अन्य नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज का जवाब न दें और फ़र्ज़ी नंबर +84339410118 को तत्काल ब्लॉक करें।
शिकायत दर्ज कराएँ
किसी भी शासकीय सेवक, मीडिया प्रतिनिधि या नागरिक को यदि फ़र्ज़ी नंबर से कॉल या मैसेज आया है, तो वे तुरंत खरगोन साइबर सेल प्रभारी श्री दीपक तलवारे (मो. 7471161617) से संपर्क कर साइबर सेल पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएँ।
