खरगोन ने रचा इतिहास: महेश्वर के सांदीपनी स्कूल ने राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान! 

खरगोन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में खरगोन जिले ने पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जिले से चयनित प्रथम विजेता टीम सांदीपनी स्कूल महेश्वर ने भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तर से चयनित सांदीपनी स्कूल की टीम ने पहले लिखित परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किए और प्रदेश की शीर्ष छह टीमों में अपनी जगह बनाई। इसके पश्चात, द्वितीय चरण के मल्टीमीडिया राउंड में खरगोन की टीम ने सर्वाधिक 130 अंक प्राप्त कर जीत का परचम लहराया।

पर्यटन क्विज के नोडल अधिकारी श्री नीरज अमझरे ने इस सफलता का श्रेय कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह के नेतृत्व को दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी शालाओं को मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों, भौगोलिक स्थिति, सांस्कृतिक विरासत, वन संपदा और राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में जानकारियां एकत्र करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया था। इसी कड़ी में सांदीपनी स्कूल महेश्वर की टीम ने कड़ी मेहनत की और यह गौरव प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर मल्टीमीडिया राउंड में 10 राउंड शामिल थे, जिनमें ऑडियो-वीडियो माध्यम से प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें खरगोन की टीम ने अपनी दक्षता साबित की।

विजेता दल को बधाई

विजेता दल में मयंक रावल, अंकिता रावल, और श्रद्धा मालवीय शामिल थे। उनकी इस शानदार जीत पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री इकबाल आदिल हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानूड़े, शाला परिवार, मार्गदर्शी शिक्षक राजकुमार शर्मा, एवं क्विज मास्टर अमित शर्मा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Next Post

महिदपुर के डॉ. विजय छजलानी 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित

Tue Dec 16 , 2025
टीबी उन्मूलन में दिया उत्कृष्ट योगदान महिदपुर, अग्निपथ। मध्यप्रदेश स्टेट टीबी एसोसिएशन, भोपाल ने महिदपुर निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय छजलानी को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (National TB Elimination Programme) में उनके उत्कृष्ट योगदान और टीबी मरीजों की आजीवन निःस्वार्थ सेवा के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है। यह […]