खरगोन में करोड़ों का इन्वेस्टमेंट फ्रॉड: सरकारी शिक्षक ने शेयर बाजार के नाम पर 120 लोगों को ठगा

खरगोन, अग्निपथ। शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये डकारने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना पहले से ही इंदौर जेल में बंद है। शुरुआती जांच में यह धोखाधड़ी 86 लाख रुपये की नजर आ रही थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब यह आंकड़ा 7 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।

मुनाफे का जाल बुनकर लगाया 80 लाख का चूना

शहर के कई फरियादियों ने कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुम्हारखेड़ा निवासी संजय सोलंकी ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश पर 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का झांसा दिया था। वर्ष 2023 से दिसंबर 2024 के बीच फरियादियों से लगभग 80,00,000 रुपये उसके साथी गुलाममोईनउद्दीन के बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए। शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए कुछ लोगों को मामूली मुनाफा दिया गया, लेकिन बाद में आरोपियों ने न तो लाभ दिया और न ही मूलधन वापस लौटाया। लगातार टालमटोल से परेशान होकर पीड़ितों ने पुलिस की शरण ली।

खाकी का शिकंजा: सरकारी मास्टर निकला ठगी का मास्टरमाइंड

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में गबन की पुष्टि होने पर धारा 420 और 409 भादवि के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय पिता बदामसिंह सोलंकी (41), जो शासकीय माध्यमिक शाला पिपरखेड़ा में शिक्षक है, को 16 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्य आरोपी गुलाममोईनउद्दीन निवासी रायगढ़ (महाराष्ट्र) फिलहाल इंदौर जेल में निरुद्ध है, जिसकी औपचारिक गिरफ्तारी न्यायालय के आदेश पर की गई है।

7 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन का खुलासा

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी शिक्षक संजय सोलंकी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसके माध्यम से लगभग 120 लोग इस ठगी के जाल में फंसे हैं, जिन्होंने आरोपी गुलाममोईनउद्दीन के खातों में करीब 7 करोड़ रुपये जमा किए हैं। पुलिस अब इस निवेश के नेटवर्क को खंगाल रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। इस बड़ी कार्यवाही में एसडीओपी रोहित लखारे और कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के नेतृत्व में उनि. राजेन्द्र सिरसाठ, सउनि. सुरेश चौहान व अन्य टीम का विशेष योगदान रहा।

Next Post

भोजशाला में बसंत पंचमी को लेकर सुरक्षा सख्त: 900 जवानों ने शहर में निकाला भव्य फ्लैग मार्च

Sun Jan 18 , 2026
धार, अग्निपथ। आगामी 23 जनवरी को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी पर्व के दृष्टिगत धार जिला पुलिस ने शहर में अपनी ताकत का अहसास कराया। आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य फ्लैग […]

Breaking News