खरगोन में बिस्टान नाका तिराहे का नाम अब ‘टंट्या मामा तिराहा’

खरगोन, अग्निपथ। जनजातीय गौरव दिवस ”भगवान बिरसा मुंडा” की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शनिवार को शहर के बिस्टान नाका तिराहे पर क्रांतिसूर्य टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर यह घोषणा की गई कि अब से इस तिराहे को टंट्या मामा तिराहा के नाम से जाना जाएगा।

नगरपालिका कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, जनजातीय प्रांत प्रमुख संघ श्री कैलाश जी भाईसाहब ने बिरसा मुंडा और टंट्या मामा के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला।

चौराहे पर लगी टंट्या भील की प्रतिमा।
चौराहे पर लगी टंट्या भील की प्रतिमा।

क्षेत्रीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि बिस्टान रोड तिराहे पर टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण किया गया है, इसलिए अब से यह चौराहा टंट्या मामा चौराहा के नाम से जाना जाएगा।

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे, नपा अध्यक्ष छाया जोशी, कलेक्टर भव्या मित्तल, नपा उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापुसिंह परिहार, पूर्व विधायकगण, नगर पालिका के सभापति और पार्षदगण, एसडीएम विरेंद्र कटारे, एसडीओपी रोहित लखारे, नपा सीएमओ कमला कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नगर पालिका का अमला उपस्थित रहा।

Next Post

खिड़की तोड़कर चोरी करने वाले पाँच अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

Sat Nov 15 , 2025
लाखों रुपये के जेवर और नकदी बरामद सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिले की मंडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, खिड़की तोड़कर घर में चोरी करने वाले पाँच अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपये नकद […]

Breaking News