खाद लेने के लिए नलखेड़ा सोसाइटी पर उमड़ी किसानों की भारी भीड़, थाना प्रभारी ने संभाली व्यवस्था

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा नगर में इन दिनों सहकारी विपणन संस्था (सोसाइटी) पर खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को खाद वितरण के दौरान सोसाइटी पर किसानों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसानों की लंबी कतारों के कारण अफरातफरी का माहौल बनने लगा, जिससे सुचारु वितरण में बाधा आने लगी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी नागेश यादव को दी गई। थाना प्रभारी यादव ने बिना किसी विलंब के मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला। उन्होंने किसानों को शांति बनाए रखने के लिए समझाया और अव्यवस्था को नियंत्रित किया। उन्होंने विशेष रूप से अनाउंसमेंट के माध्यम से किसानों से आग्रह किया कि वे व्यवस्थित तरीके से लाइन लगाकर टोकन प्राप्त करें।

थाना प्रभारी यादव ने महिला किसानों से भी शांति बनाए रखने और अपने टोकन के अनुसार खाद प्राप्त करने की अपील की। उनके हस्तक्षेप और समझाइश के बाद खाद वितरण की प्रक्रिया सुचारु रूप से फिर से शुरू हो सकी। समाचार लिखे जाने तक भी सोसाइटी पर खाद का वितरण जारी था।

सोसाइटी प्रबंधक मोहन सिंह यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड के आधार पर किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है। उन्होंने वितरण की सीमा बताते हुए कहा कि जिन किसानों के पास कम जमीन है, उन्हें तीन बोरी और जिनके पास लगभग 20 बीघा तक जमीन है, उन किसानों को अधिकतम पाँच बोरी खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।