धार, अग्निपथ. धार जिले में इन दिनों खाद की किल्लत से किसान त्रस्त हैं. सोयाबीन की बुवाई के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. इसी समस्या को लेकर आज सोमवार को धार जिला मुख्यालय पर कांग्रेस विधायक, कार्यकर्ताओं और किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने खाद की कालाबाजारी और प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे पूरा माहौल गरमा गया.
कांग्रेस और किसानों का प्रदर्शन
आज दोपहर मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. किसानों ने खाद की अनुपलब्धता और व्यापारियों द्वारा की जा रही कालाबाजारी पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया. उनका कहना था कि रुपये की खाद की बोरी रुपये या उससे अधिक में बेची जा रही है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
कलेक्टर पर फूटा गुस्सा
प्रदर्शन के दौरान, जब एसडीएम रोशनी पाटीदार और सीएसीपी रविन्द्र वास्कले ज्ञापन लेने पहुंचे, तो विधायक डॉ. अलावा और किसान भड़क गए. उनका कहना था कि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से समय लेने के बावजूद वे ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे, जो किसानों के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है. किसानों ने कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की मांग पर जोर दिया और जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुछ देर बाद जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी मौके पर पहुंचे और उनसे चर्चा की गई.
गुणवत्ताहीन बीज और भ्रष्टाचार के आरोप
मनावर विधायक डॉ. अलावा ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि धार जिले में किसान खाद के लिए तरस रहे हैं, जबकि व्यापारी धड़ल्ले से ऊंची कीमतों पर खाद बेच रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों और व्यापारियों की मिलीभगत से ही खाद की कालाबाजारी हो रही है और व्यापारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसके अलावा, विधायक डॉ. अलावा ने सोसाइटियों से किसानों को दिए गए सोयाबीन के बीजों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए. उनका कहना था कि सोसाइटियों से मिले बीज गुणवत्ताहीन निकले हैं, जिससे कई किसानों के खेतों में सोयाबीन उग ही नहीं पाई. उन्होंने इन अमानक बीजों के लिए संबंधित कंपनी पर कार्रवाई की मांग की.
आंदोलन की चेतावनी
विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने धार कलेक्टर प्रियंका मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता और किसानों के लिए उनके पास समय नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन और सरकार जल्द ही खाद सहित किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, जयस संगठन और किसान जिले भर में बड़ा आंदोलन करेंगे. यह प्रदर्शन जिले में किसानों की बढ़ती नाराजगी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है, और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमा सकता है.