खान नदी डायवर्शन मामले में घट्टिया क्षेत्र में 3 ग्राम के किसान होंगे प्रभावित

एसडीएम घट्टिया ने ली किसानों की बैठक, समस्याएं सुन रिपोर्ट बनाई

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया क्षेत्र में खान डायवर्शन किये जाने को लेकर पाइप डाले जायेंगे जिसके लिये किसानों की भूमि का अस्थाई रूप से अधिग्रहण किया जायेगा। घट्टिया एसडीएम ने किसानों की एक बैठक बुलाकर उनको समझाइश दी और उनकी समस्याओं को सुना। डायवर्शन में तीन ग्रामों के किसानों की भूमि इस अधिग्रहण में आयेगी।

घट्टिया एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि उन्होंने बिल्केश्वर महादेव मंदिर में तीन ग्राम सिंगावदा, बड़ोदिया और अंबोदिया के 150-200 किसानों को खान डायवर्शन की योजना समझाने के लिये आमंत्रित किया था। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना। जानकारी लेकर इसकी रिपोर्ट बना ली गई है। किसानों के हित में जोभी होगा किया जायेगा।

वहीं सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल भी खान डायवर्शन योजना में तीन निजी भूमि आ रही हैं। श्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का शिप्रा को शुद्ध रखने का सपना था। इसके शुद्धिकरण को लेकर उज्जैनवासी और श्रद्धालु भी चिंतित हैं। उनकी निजी और सेवाधाम की भूमि भी अस्थाई रूप से ली जायेगी। इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मप्र शासन प्रशासन की किसान खान डायवर्शन योजना में मदद करें। शिप्रा नदी मोक्षदायिनी है। इसको बचाने के लिये खान डायवर्शन करना है।

30-35 फीट नीचे डाली जायेगी पाइप लाइन

जानकारी के अनुसार पाइप लाइन खेत में करीब 30 से 33 फीट नीचे बिछाई जाएगी। पाइप लाइन की गोलाई 2.6 मीटर रहेगी। बारिश के दिनों में खान का पानी शिप्रा नदी के रास्ते ही बहेगा, जबकि शेष माह पानी परिवर्तित पाइप लाइन के रास्ते कालियादेह गांव के बाहर छोड़ दिया जाएगा। कलेक्टोरेट में प्रभावित किसानों को सिंहस्थ के हिसाब से फसलों का मुआवजा भी देने की तैयारी की जा रही है। वहीं पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए अस्थाई जमीन अधिग्रहण में कितना मुआवजा दिया जाएगा, इसे लेकर नियम-कायदे तलाशे जा रहे हैं।

Next Post

जिस डंपर को भीड़ ने फूंका था उससे एक और एक्सीडेंट, बच्ची की मौत, माता-पिता गंभीर

Fri Nov 8 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम साहेबखेड़ी में दो दिन पहले एक्सीडेंट के बाद जिस डंपर को जनता ने आग के हवाले कर दिया था। उसी से टकराकर एक परिवार की बच्ची काल कवलित हो गई। उसके माता-पिता भी गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से […]
मौत आत्महत्या

Breaking News