उज्जैन: इंजीनियरिंग कॉलेज के खाली क्वार्टरों में खुला फॉर्म हाऊस और भैंस का तबेला

उज्जैन: इंजीनियरिंग कॉलेज के खाली क्वार्टरों में खुला फॉर्म हाऊस और भैंस का तबेला

कर्मचारियों ने किया अनाधिकृत कब्जा, किसी ने 2 तो किसी ने 3 हिस्सों पर किया अतिक्रमण

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के खाली पड़े क्वार्टरों पर वहीं के कर्मचारियों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया। कॉलेज की तरफ से कर्मचारियों को एक आई टाईप क्वार्टर दिया गया था। लेकिन किसी कर्मचारी ने दो तो किसी ने तीन क्वार्टरों पर कब्जा कर लिया है। कर्मचारियों ने प्रशासन की बिना अनुमति के इन क्वार्टरों पर कब्जा किया है।

कर्मचारियों ने जिन खाली पड़े क्वार्टरों पर कब्जा किया है। उनमें किसी ने फार्म हाउस बना लिया तो किसी ने क्वार्टर को गाय भैंस का तबेला बना लिया है। जानकारी लगने पर प्राचार्य ने नोटिस देकर कर्मचारियों को 3 क्वार्टर खाली करने के आदेश दिए थे। लेकिन कर्मचारियों ने प्राचार्य के नोटिस का गोलमोल जवाब देकर मामले को टाल दिया। और प्राचार्य के आदेश के बाद भी क्वार्टर खाली नहीं किया।

क्वार्टर खाली नहीं करने पर प्राचार्य ने एक लिखित आवेदन देकर नानाखेड़ा थाने में पुलिस को शिकायत की है। आवेदन में उल्लेख है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा आवंटित आवास के अतिरिक्त अन्य खाली पड़े क्वार्टरों का अनाधिकृत रूप से उपयोग किया जा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों ने अनाधिकृत से रूप क्वार्टरों पर कब्जा कर लिया है।

कब्जे किए गए क्वार्टर में किसी ने फार्म हाउस खोल लिया तो किसी ने क्वार्टर को ही गाय भैंस का तबेला बना दिया है। ऐसे एक दर्जन से अधिक क्वार्टर हंै।

इन क्वार्टरों पर किया कब्जा

श्याम चांदना (माली)- आई 1,2, महेश परमार भृत्य-आई 4, स्व. संतोष चांदना भृत्य-आई 7, हेमराज घावरी स्वीपर आई 9, जितेंद्र चौहान-आई 16, आकाश सिग्रोते-आई,13,14

इनका कहना

कर्मचारियों को 3 दिन के अंदर क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों द्वारा क्वार्टर खाली नहीं किए गए। जिसकी शिकायत नानाखेड़ा थाने में की गई है। क्वार्टरों में कर्मचारियों ने फार्म हाउस बना लिए हैं।
जेके श्रीवास्तव, प्राचार्य शा. इजीनियरिेंग कॉलेज उज्जैन

Next Post

गंभीर डेम में 200 एमसीएफटी पानी संग्रहित, बारिश से भी हो रही आवक

Wed Aug 20 , 2025
नर्मदा का जल प्रतिदिन 5 एमसीएफटी बढ़ रहा उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के रहवासियों को अब नर्मदा का जल और बारिश का पानी लगातार गंभीर डेम में संग्रहित होने से पेयजल संकट से राहत मिलने के पूरे आसार बन गय हैं। गंभीर डेम में प्रतिदिन 5 एफसीएफटी पानी बढ़ रहा है। […]
गंभीर डेम में बढ़ा पहुंचा जलस्तर

Breaking News