खिड़की तोड़कर चोरी करने वाले पाँच अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

लाखों रुपये के जेवर और नकदी बरामद

सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिले की मंडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, खिड़की तोड़कर घर में चोरी करने वाले पाँच अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

फरियादी सोनू वर्मा (उम्र 27 वर्ष, निवासी मुस्करा, थाना मंडी) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जून 2025 की रात्रि करीब 1:00 से 3:00 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने किचिन में लगी खिड़की की रॉड निकालकर घर में प्रवेश किया था। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, जिनमें सोने का हार, रानी हार, झुमकी, मंगलसूत्र पेंडिल, चांदी की पायल और बिछिया शामिल थे, और 30 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 238/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन और मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मंडी, निरीक्षक सुनील मेहर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ग्राम हुलखेड़ी पहुँची। यात्री प्रतीक्षालय के पास संदिग्ध अवस्था में मिले व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम बाबुलाल पिता प्रभुलाल मोंगिया (उम्र 48 वर्ष, निवासी हुलखेड़ी) बताया। बाबुलाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 28/29 जून 2025 की दरम्यानी रात में खिड़की तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।

बाबुलाल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके गाँव के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शालू पिता चैन सिंह सिसोदिया (उम्र 35 वर्ष), कल्लू पिता भारत सिंह सिसोदिया (उम्र 43 वर्ष), जितेंद्र पिता बद्रीनाथ सांसी (उम्र 30 साल), और अर्जुन उर्फ कालू पिता नसरुद्दीन (उम्र 21 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी आरोपी ग्राम हुलखेड़ी, थाना बोड़ा के निवासी हैं। पुलिस ने सभी पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

मां बगलामुखी मंदिर के पीछे दिन में हो रही थी ब्लास्टिंग, तहसीलदार ने रुकवाकर दी सख्त हिदायत

Sat Nov 15 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के पीछे लखुंदर नदी पर बन रहे बायपास पुल के निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा अब दिन के समय भी ब्लास्टिंग की जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने तुरंत मौके पर पहुँचकर ब्लास्टिंग कार्य बंद करवाया और ठेकेदार को […]

Breaking News