खेत में काम कर रहे मां-बेटे और चाची पर पाइप से हमला

गणेशोत्सव में शामिल होने पर रिश्तेदार कर रहे विवाद

उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बडगांव में खेत पर काम कर रहे मां बेटे और चाची पर गांव के युवकों और करीबी रिश्तेदारों ने शुक्रवार दोपहर पुरानी रंजिश के चलते हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दो महिला और युवक घायल हुए हैं। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार फरदीन पिता भैय्यू खान उम्र 22 वर्ष, फरदीन की मां परवीन बी और चाची शुक्रवार दोपहर अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अचानक आरोपी शाहरुख, सलमान, अनीस और समीर चाकू, पाइप और धारिया लेकर आए और परवीन बी पर हमला कर दिया।

परवीन बी का बेटा बीच बचाव करने गया तो उसे भी चाकू पाइप से पीटकर अधमरा कर दिया। फरदीन की चाची पारो बचाने गई तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया। तीनों को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। फरदीन का दाहिना पैर फ्रैक्चर है। परवीन बी के सिर में चाकू से वार किए गए।

आरोपी चचेरे भाई

फरदीन की चाची ने बताया कि हमलावर उनका चचेरा भाई है। दूसरा उसके फूफा का बेटा है। पारो ने यह भी बताया कि मस्जिद में बैठक के बाद चंदा उगाही के दौरान बहस होने पर यह विवाद हुआ था।

गणेशोत्सव में शामिल होने पर भी एतराज़

घायल फरदीन और उसके भाई सलमान ने बताया कि उनके पिता भय्यू खान की हिन्दू समाज में बहुत अच्छी पहचान और इज्जत है। वे अखाड़े के खलीफा भी रहे हैं इसलिए हिंदुओं के सभी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। गणेशोत्सव के जुलूस में भी अखाड़ों की तरफ से उनका सम्मान होता है वे पूरा परिवार बढ़चढकर हिस्सा लेते है। इस बात पर आरोपियों को आपत्ति है। पूर्व में भी इन्होंने गणेशोत्सव में शामिल होने से मना कर फरदीन के भाई पर हमला कर उसका पैर तोड़ दिया था। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Next Post

महाकाल में पुरोहितों की धनतेरस, कमिश्नर कलेक्टर व मंदिर के प्रशासक ने किया पूजन

Sat Oct 18 , 2025
नंदी हॉल में अधिकारियों ने सपत्निक किया अभिषेक, चांदी के सिक्के, वस्त्र भेंट उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में शनिवार को शनि प्रदोष के खास संयोग के साथ ही पुरोहितों ने परंपरागत रूप से धनतेरस का पूजन किया। इस पूजन में उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक […]

Breaking News