तराना, अग्निपथ। नगर में फैल रही गंदगी एवं आए दिन बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने नगर परिषद का घेराव कर विरोध व्यक्त किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एकता जायसवाल एवं तहसीलदार डीके वर्मा ने पहुंचकर विरोध जता रहे नेताओं से चर्चा की। उसके बाद ही नगर परिषद कार्यालय फिर से शुरू हो सका? भाजयुमो के प्रमुख अर्पित बेकारिया, सतीश चौहान सुश्री विष्णुकांता तिवारी, अज्जु वर्मा, इसरार जागीरदार, जेपी.गगरानी, पियुष पंजाबी, सत्तार खान, आरिफशाह, नरेन्द्र बिडला, महेश जोशी, प्रशांत मूंदडा, बबलू कारपेंटर आदि ने अधिकारियों से चर्चा की। एसडीएम ने नगर परिषद के पीछे रखी कुछ गुमटियों को तुरन्त हटवाया एवं नगर मे सफाई के निर्देश दिये।
Next Post
तराना में मिले डेंगू के दो मरीज, बचाव के लिए जागरूकता अभियान
Tue Sep 21 , 2021
तराना, अग्निपथ। डेंगू पर प्रहार अभियान के अंतर्गत पूरे विकासखंड में मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर एक गांव एवं शहरी क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों जागरूक किया जा रहा है। साथ ही तेज बुखार वाले रोगियों की जांच कर मौके पर इलाज […]
