गंभीर डेम में 300 एमसीएफटी पानी आया, 2250 की जरुरत

उज्जैन में जल संकट गहराया गंभीर डेम

इस सीजन में अभी तक उज्जैन में 22.15 इंच बारिश हुई

उज्जैन, अग्निपथ। अब कहीं जाकर भादौ मास में बारिश हो रही है, लेकिन जब तक इंदौर का यशवंत सागर नहीं भर जाता, तब तक गंभीर डेम अपनी फुल केपिसिटी पर नहीं आ पायेगा। गंभीर डेम को भरने के लिये 2250 एमसीएफटी पानी की जरूरत है। लेकिन नर्मदा का पानी भी धीरे धीरे आ रहा है, ऐसे में प्रतिदिन नगरनिगम को भारी-भरकम इस पानी पर खर्च करना पड़ रहा है।

इस बार मानसून जल्दी आया लेकिन मालवा वासियों के लिये यह वरदान की जगह अभिशाप ही रहा। सावन मास में इंदौर और उज्जैन मेें ऐसा कोई खास पानी नहीं बरसा जिससे गंभीर डेम में पानी की आवक हो जाती। अब भादौ मास में पानी की बरसना शुरु हुआ है। ऐसे में यह आशा बलवति हो गई है कि यदि इंदौर का यशवंत डेम भर जाता है तो फिर गंभीर में भी पेयजल समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल जायेगा।

हालांकि आसपास के क्षेत्रों से बारिश का पानी आवक बढ़ रहा है, लेकिन वह नाकाफी है जब तक इंदौर और देवास की ओर से पानी की आवक शुरु नहीं होती है। जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक गंभीर डेम में 300 एमसीएफटी पानी आ गया था। इसमें नर्मदा के जल के साथ ही बारिश का पानी भी सम्मिलित है। कल सुबह इंदौर से आने वाला जल और मिलेगा जिससे डेम के संग्रहण क्षमता में वृद्धि होगी।

565.4 मिमी पानी बरसा

उज्जैन शहर में अभी तक 565.4 मिलीमीटर पानी अभी तक बरसा है। जोकि 22.25 इंच है। मंगलवार को दिनभर बारिश होती रही, इसके बावजूद दिन के तापमान में कमी की जगह वृद्धि दर्ज की गई है। पारा 27.7 से 29 डिग्री पर आ गया था। हालांकि रात का तापमान आंशिक कमी के साथ 23.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Next Post

महाकालेश्वर मंदिर के बाहर व्यापारियों के बीच मारपीट

Wed Aug 27 , 2025
दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर के बाहर मंगलवार रात करीब 10 बजे होटल संचालक और चूड़ी व्यापारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया मंदिर के बाहर योगेयश […]
दो घटनाओं में 8 लोग घायल

Breaking News