केचमेंट एरिये में हुई बारिश का पानी बढऩे से स्तर बढ़ा- जलकार्य समिति प्रभारी
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन और आसपास बुधवार के दिन हुई अच्छी बारिश के कारण गंभीर डेम में एक दिन में ही दोगुना पानी जमा हो गया। गंभीर डेम में बुधवार शाम 300 एमसीएफटी पानी था लेकिन गुरुवार शाम तक 746.498 एमसीएफटी पानी जमा हो गया। जलकार्य समिति प्रभारी का कहना है कि यदि इसी तरह से पानी का संग्रहण होता रहा तो अनंत चतुर्दशी तक भगवान श्रीगणेश की कृपा से पूरा डेम भरा जायेगा। 24 घंटे में उज्जैन में पौने दो इंच के लगभग बारिश रिकार्ड की गई है।
यशवंत सागर में केवल 3 फीट पानी ही पूर होने के लिये बचा है। इसके बाद यदि बारिश अच्छी होती है तो गंभीर डेम के भरने की संभवना पूरी हो सकती है। जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि केचमेंट एरिये में हुई बारिश के कारण एक ही दिन में 446.498 एमसीएफटी पानी गंभीर डेम में बढ़ गया है।
गुरुवार शाम तक गंभीर डेम में 700 एमसीएफटी के लगभग पानी एकत्रित हो गया था। बुधवार शाम तक डेम में केवल 300 एमसीएफटी पानी ही था। इस तरह एक दिन में 446.498 एमसीएफटी पानी और बढ़ गया। गंभीर डेम का लेवल 479.31 मीटर हो गया है। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी की है। जीवाजी वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि 24 घंटे में 16.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
पानी को जबरन ढोल रहे लोग
अब इतने कीमती पानी को सहेजने की पीएचई को जरूरत है। पानी की चोरी कैसे रोके जाने और अवैध नल कनेक्शन काटने के लिए नगर निगम पीएचई को एक्शन लेने की जरूरत है। वाशिंग सेंटरों को बंद करने के साथ ही घरों के बाहर सडक़ धोने वालों पर भी कार्रवाई किये जाने की जरूत है। ज्ञात रहे कि इंदौर में घरों के बाहर पानी ढोलने वालों पर नगरनिगम चालानी कार्रवाई कर रहा है।
शिप्रा खान नदी के पानी से ओव्हर फ्लो
इंदौर से आ रहे खान नदी के पानी के कारण मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। गऊघाट बैराज पर भी खान नदी का पानी तेजी से शिप्रा में मिलता हुआ देखा गया। गुरुवार सुबह से रामघाट क्षेत्र में स्थित छोटे-छोटे मंदिरों तक खान नदी का पानी पहुंच गया था।
घाट पर स्थित कई मंदिरों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिस कारण श्रद्धालुओं को घाट से दूर रहने की हिदायत दी गई है। बुधवार को उज्जैन और इंदौर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे बुधवार रात से शिप्रा नदी का जलस्तर बढऩा शुरू हो गया था।
यशवंत सागर 16.5 फीट भराया, डेढ़ फीट बाद होगा ओवरफ्लो
शुक्रवार रात तक की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के यशवंत सागर डेम में 16.5 फीट तक पानी आ चुका है। उसकी केपेसिटी 18 फीट की है। महज 1.5 फीट बाद यशवंत सागर ओवरफ्लो होगा। ज्ञातव्य है कि यशवंत सागर जब ओवरफ्लो होता है तो उसका पानी बहकर उज्जैन तरफ गंभीर डेम में आता है। इस पानी से उज्जैन का गंभीर डेम भी लबालब हो जाता है।
