नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा मामले में एक आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को शनिवार को जमानत दे दी। दीप सिद्धू पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने सिद्धू को 9 फरवरी को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में दर्ज एफआईआर में दीप सिद्धू और अन्य के नाम शामिल हैं। इन सभी पर हिंसा करने का आरोप है।
Next Post
धधक रही मरघट की ज्वाला....
Sat Apr 17 , 2021
धधक रही मरघट की ज्वाला…. धधक रही मरघट की ज्वाला एक-एक चिंगारी में ही कितने काल अशेष भरे हैं कितनों के अरमान अधूरे यहाँ राख का वेश धरे है नित-नित नयी आहुतियां धधक रही मरघट की ज्वाला। फूँक चुके कितने अपने ही हाथों से जीवन सुख अपना ना बुझी है […]
