गदा पुलिया के शिवाजी नगर में रात 10 बजे लाठियाँ, सरिए और पत्थर चले

दो महिलाओं सहित 7 लोग घायल, क्रॉस केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित गदा पुलिया के शिवाजी नगर में सोमवार रात लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी, डंडे, पत्थर और अन्य हथियार चल गए । दोनों पक्षो के 7 लोग घायल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया सिद्धि पिता राकेश बिजोलिया उम्र 45 वर्ष की तरफ से पहला केस दर्ज किया है। सिद्धि के पति राकेश, दोनों बेटे नवीन और गुलशन एवं बेटी नंदिनी और उसका पति गिरीश घायल है। दूसरे पक्ष से दिलीप बोरासी सहित एक दो अन्य घायल हैं। पुलिस ने सिद्धि की शिकायत पर धर्मेंद्र, दीपू, लाखन, बाबू सहित 15-20 अन्य एवं धर्मेन्द्र की तरफ से नवीन, राकेश, दिलीप आदि के खिलाफ केस दर्ज किया है।

10 हजार के 20 हजार दे चुके फिर रूपए मांगे

सिद्धि पति राकेश बिजोलिया ने बताया कि उसके पुत्र नवीन ने एक साल पहले धर्मेन्द्र से 10 हजार रूपए उधार लिए थे। इसके बदले ब्याज सहित 20 हजार रूपए चुका दिए हैं। ये एक साल पुरानी बात हैं अब धर्मेन्द्र बेवजह रूपए कि मांग कर रहा है। इसी बात को लेकर उसने धमकी दी और सोमवार रात 10 बजे 15 से 20 लोगों ने घर पर हमला कर दिया। इधर धर्मेन्द्र का कहना हैं कि वह उधारी के रूपए लेने नवीन के घर गया था तो उसके परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में पथराव, लाठी, डंडे चलाए गए।

Next Post

मौसम ने मारी पलटी...मावठा गिरा वेस्टर्न डिस्टर्वेंस का असर

Tue Jan 27 , 2026
एकाएक ठंड हुई नदारद, बादल खुलते ही फिर पड़ेगी तेज ठंड उज्जैन, अग्निपथ। मौसम विभाग ने 23 जनवरी से अलर्ट जारी कर दिया था कि वेस्टर्न डिस्टर्वेंस सक्रिय होगा, जिसके चलते मावठा गिरेगा। हुआ भी यही मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ दिया। सुबह करीब 8 बजे बादलों की गडग़ड़ाहट […]