नवरात्रि पर नलखेड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: गरबा आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

गरबा आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

नलखेड़ा, अग्निपथ। आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर गुरुवार को नलखेड़ा के पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों ने नगर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सबसे अहम निर्देश यह रहा कि गरबा स्थलों पर सुरक्षा के लिए आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

बैठक अनुविभागीय अधिकारी सर्वेश यादव, तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, और थाना प्रभारी नागेश यादव की मौजूदगी में कई अहम फैसले लिए गए।

  • सड़क पर नो-पार्किंग: आमला मार्ग पर लखुंदर नदी से लेकर माँ बगलामुखी मंदिर तक सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े करने पर रोक रहेगी।
  • भारी वाहनों पर प्रतिबंध: सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बसों का संचालन सिर्फ बस स्टैंड से ही होगा।
  • दुकानदारों को चेतावनी: शिवाजी चौराहे से आमला रोड तक के दुकानदारों को अपना सामान दुकान के बाहर रखने से मना किया गया। अगर सामान बाहर रखा गया, तो नगर परिषद चालानी कार्रवाई करेगी।
  • हाट बाजार का स्थान परिवर्तन: शनिवार को लगने वाला हाट बाजार पुरानी मंडी में लगाया जाएगा।

गरबा और प्रतिमा विसर्जन के नियम

अधिकारियों ने गरबा आयोजकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे थाने से अनुमति लेने के बाद ही गरबा का आयोजन करें। गरबा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, गरबे के दौरान मोबाइल पर रिकॉर्डिंग और वीडियो बनाना प्रतिबंधित रहेगा। गरबा सिर्फ धार्मिक गीतों पर होगा और इसका समय रात 11 बजे तक ही रहेगा। डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नवमी के दिन सभी प्रतिमाओं का विसर्जन माँ बगलामुखी मंदिर के पीछे लखुंदर नदी के घाट पर ही किया जाएगा।

इस बैठक में जनपद सीईओ अश्विनी पाटीदार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल यादव, वरिष्ठ पत्रकार दाऊलाल मित्तल, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश कश्यप सहित कई गणमान्य नागरिक और गरबा मंडल के आयोजक मौजूद रहे।

Next Post

फर्जी सिम और फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के बीच गठजोड़ पुलिस ने तीन कंपनी के कार्यालय पर दबिश दी

Thu Sep 18 , 2025
दो तालाब की एमिनेंट कंपनी के आरोपी फरार, संचालक पर कारवाई नहीं उज्जैन, अग्निपथ। पिछले दिनों उज्जैन मेें फर्जीवाड़े के दो मामले सामने आए थे। महाकाल पुलिस ने एक युवक को फर्जी सिम तैयार करने के आरोप में पकड़ा था जबकि दूसरा मामला बैंगलुरु के एक व्यक्ति की शिकायत पर […]
फर्जी सिम

Breaking News