गुंडागर्दी का पाठ..? : कॉलेज प्राचार्य और प्रोफेसर में मारपीट

1

प्रोफेसर पर केस

उज्जैन। वॉक को लेकर प्रिसिंपल और प्रोफेसर में इतना विवाद हुआ कि लात-घूंसे चलने लगे। यह मारपीट 14 जनवरी को जिले के एक सरकारी कॉलेज में हुई। प्रिसिंपल और प्रोफेसर के बीच मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि स्टाफ को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है।

घटना घट्टिया विकासखंड मुख्यालय के नागूलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शेखर मेदमवार और सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने के बीच हुई। सोशल मीडिया पर VIDEO में दिख रहा है कि प्रिंसिपल ऑफिस में दोनों बैठे हैं। बहस होती है और इसके बाद प्रोफेसर अलुने कुर्सी से उठकर टेबल पर रखा सामान प्राचार्य पर फेंका। इसके बाद दोनों में मारपीट और गालीगलौज भी शुरू हो गई। शोर सुनकर कॉलेज का स्टाफ वहां आया और मामला शांत कराया।

प्रोफेसर की 5 किलोमीटर की सैर से नाराज थे प्रिंसिपल

प्रिंसिपल प्रो. शेखर मेदमवार ने कहा कि मैं नवंबर में ही यहां का प्राचार्य बना हूं। प्रोफेसर अलुने भोपाल से आने के बाद घट्टिया में पदस्थ हुए। वे कॉलेज आने के बाद रोजाना 5 किमी घूमने निकल जाते हैं। कॉलेज में स्टाफ पहले से ही कम है। 15 जनवरी को कॉलेज को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था, जिसकी बात करने के लिए मैंने उन्हें बुलाया। मैं उन्हें जानकारी ही दे रहा था तो वे मुझ पर भड़क गए। अभद्रता करने लगे और मारपीट भी की।

प्रोफेसर का आरोप पूरे स्टाफ से अभद्रता करते हैं प्राचार्य

सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने ने कहा कि प्रिंसिपल प्रो. मेदमवार के कार्यकाल में 3 लोगों ने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया है। वे पूरे स्टाफ से अभद्रता करते हैं। महिलाओं को अपने कमरे में बैठाकर रखते हैं। मुझे उन्होंने कमरे में बुलाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके चलते मारपीट की नौबत आ गई।

विवादों में रहे हैं डॉ. मेदमवार

घट्टिया कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार विवादों में रहे हैं। 12 अक्टूबर 2021 को महिला प्रोफेसर से अभद्रता की थी। इस घटना के बाद महिला प्रोफेसर ने प्रिंसिपल मेदमवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। मामले की जांच अभी भी चल रही है।

Next Post

30 करोड़ की रॉयल्टी चोरी: प्रदेश कांग्रेस सचिव बोस गिरफ्तार

Tue Jan 18 , 2022
महिदपुर रोड, (उज्जैन)। करोड़ों रुपए की खनिज रॉयल्टी चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के सचिव दिनेश जैन बॉस को गिरफ्तार कर लिया है। महिदपुर रोड पुलिस ने यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर जैन के घर से की है। पुलिस ने बताया कि अगस्त 2021 […]

Breaking News