गुजरात से आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, हृदयाघात से अस्पताल में मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए गुजरात के एक दर्शनार्थी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें साथी चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मृतक का नाम चंदू पिता मेवाजी ठाकुर (50) निवासी ग्राम ताना जिला बनासकांठा है।

साथी गणपत गिरी ने बताया कि 6 दोस्त महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। गणगौर दरवाजा के समीप कार्तिक चौक स्थित आंजना धर्मशाला में ठहरे थे। शुक्रवार सुबह चंदू उठा और नहाया। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मुंह से झाग निकला। उसे 108 की मदद से चरक लेकर पहुंचे जहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बताया कि संभवत: हार्टअटैक से मौत हुई है। इसके बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।

युवक ने शराब के साथ पीया जहर, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर रोड़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हरनिया में रहने वाले एक ग्रामीण युवक ने शराब के साथ जहर पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया है।

पुलिस ने बताया महिदपुर के समीप ग्राम हरनिया का रहने वाला ईश्वर पिता मदनलाल उम्र 34 साल शराब पीने का आदी था। गुरुवार रात उसने शराब के साथ मिलाकर जहरीला पदार्थ पी लिया। जहर पीकर वह घर के अंदर आया और उल्टियां करने लगा। पूछने पर उसने अपने भाई देवीलाल को बताया कि जहर खा लिया।

इस पर भाई उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी और एक बेटा भी है। परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ईश्वर ने आत्महत्या क्यों की। पत्नी या परिवार से विवाद की भी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुुपुर्द कर दिया।

Next Post

जल संसाधन मंत्री सिलावट, प्रभारी मंत्री टेटवाल उतरे कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट में

Fri Aug 22 , 2025
क्षिप्रा नदी पर निर्मित घाटों पर एक दिन में 5 करोड़ श्रद्धालु कर सकेंगें स्वच्छ जल में स्नान उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों एवं परियोजनाओं का निरीक्षण शुक्रवार को जलसंधाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, नगर निगम सभापती श्रीमती कलावती यादव, विधायक सतीश मालवीय, […]

Breaking News