गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से 25 करोड़ की नलजल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

जगह-जगह सीसी रोड खोदकर भूले, जनता त्रस्त

सुसनेर, अग्निपथ। किटखेड़ी बांध से पाइपलाइन के जरिए पानी लाकर नगरीय क्षेत्र में सप्लाई करने की नगर परिषद की 25 करोड़ की नलजल योजना ठेकेदार की मनमानी व जिम्मदारों की अनदेखी के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। योजना का नियंत्रण स्थानीय प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं होने से इस भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिसका फायदा कंपनी के ठेकेदार द्वारा भरपूर उठाया जा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को परेशानियों का सामना करते हुए भुगतना पड़ रहा है।

नगर में नागपुर की मल्टी अर्बन इंफ्रा सर्विस कम्पनी द्वारा किटखेड़ी बांध से नलजल योजना का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत घर घर नलों के द्वारा पेयजल सप्लाई किया जाना है। ठेकेदार कंपनी द्वारा प्रस्तावित योजना के अनुसार कार्य नहीं करते हुए मनमानी की जा रही है। योजना के मुताबिक पाइपलाइन के लिए सवा तीन मीटर की गहराई तक खुदाई की जाना है। जबकि ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा 2 मीटर की गहराई पर ही पाइप डाल दिए गए है। इसी प्रकार 6 इंच चौड़ाई की जगह 4 इंच के पाइप डाल दिये गए हैं।

कई जगह नक्शे के अनुसार खुदाई न करते हुए मनमर्जी से पाइप लाइन की दूरी कम-ज्यादा कर दी गई है। पाइपलाइन डालने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर नवनिर्मित सीसी रोड की खुदाई कर दी गई उनकी मरम्मत भी गुणवत्ताहीन तरीके से की गई है। जो अब परेशानी का कारण बन रही है। नगर के इतवारिया बाजार में कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा सीसी रोड को खोद दिया गया है। बारिश में ये गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे है।

डेढ़ गुना हो गई लागत पर चार साल में भी काम पूरा नहीं

योजना की लागत 14 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए कर हो गई है। फिर भी 4 सालों में इस योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नतीजन नलजल योजना से सप्लाई होने वाला पेयजल 6 से 7 दिनों में सप्लाई किया जा रहा है। इस संबंध में कई बार जागरूक नागरिकों द्वारा शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी के अनुसार कम्पनी के जिम्मेदारों की इस मनमानी को लेकर आम जनता में आक्रोश है।

Next Post

चार माह बाद भी दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं, विरोध प्रदर्शन

Tue Aug 24 , 2021
भाजपा ने विधायक को बर्खास्त व आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने की मांग कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, झूठे आरोप लगाने वालों पर केस की मांग बडऩगर, अग्निपथ। क्षेत्रीय विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की दुष्कर्म के मामले में आरोपी होने के बाद भी चार माह से गिरफ्तारी न […]

Breaking News