गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से, माता घोड़े पर सवार होकर आयेंगी

तृतीया तिथि दो दिन होने से 10 दिन की रहेगी इस बार की नवरात्रि

उज्जैन, अग्निपथ। आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 6 जुलाई 2024 से गुप्त नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। यह 9 दिन माता की विशेष आराधना के दिन होते हैं। इन नौ दिनों में मां की आराधना करके विशेष लाभ लिया जा सकता है।

वैदिक वास्तु एवं ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र उज्जैन के आचार्य पं. राहुल भारद्वाज ने बताया कि माता सबकी मनोकामना पूर्ण करने हेतु इस नवरात्रि में घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं। शिव की उपासना करने से पहले भी शक्ति की आराधना करने पर शिवजी का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिन बालक बालिकाओं की विवाह में अड़चन आ रही हो या जिनके व्यापार व्यवसाय में समस्या हो रही हो, वह विशेष ज्योतिषीय उपाय करके अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

इन नौ दिनों में माता की आराधना और फिर आगामी श्रावण मास में शिव की आराधना करके विशेष लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस वर्ष गुप्त नवरात्रि में दो तृतीया तिथि होने से गुप्त नवरात्रि 10 दिनों की होगी, जिससे इसकी महत्वता और अधिक बढ़ गई है। तांत्रिक साधकों के लिए गुप्त नवरात्रि और अधिक विशेष महत्व रखती है। नवरात्रि 15 जुलाई को पूर्ण होगी। वह इसके ठीक दो दिनों के बाद देवशयन एकादशी होगी। इसके बाद सारे ही मांगलिक कार्य चार माह के लिए बंद हो जाएंगे।

इस वर्ष गुप्त नवरात्रि की तिथियां निम्नवत रहेंगी

  • 6-जुलाई- शनिवार- प्रतिप्रदा
  • 7- जुलाई- रविवार- द्वितीया
  • 8- जुलाई- सोमवार- तृतीया
  • 9- जुलाई- मंगलवार- तृतीया
  • 10- जुलाई- बुधवार- चतुर्थी
  • 11- जुलाई -गुरुवार- पंचमी
  • 12- जुलाई- शुक्रवार- षष्ठि
  • 13- जुलाई- शनिवार- सप्तमी
  • 14- जुलाई- रविवार- अष्टमी
  • 15-जुलाई- सोमवार- नवमी

Next Post

राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगें- निगम सभापति

Tue Jul 2 , 2024
भाजपा-युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया उज्जैन, अग्निपथ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन कुशवाह के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका । प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उज्जैन में भी […]

Breaking News